‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ के नाम से होगी शहर की पहचान

पर्यावरण प्रेमियो ने किया ‘सिटी बर्ड’ का चयन

* मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा की पहल
अमरावती /दि.1 – शहर विस्तार के साथ विदर्भ की नैसर्गिक धरोहर का जतन करना भी जरूरी है. आधुनिकता में हम पौराणिक एंव इतिहासिक धरोहर को बरकरार रख पाए, इस उद्देश से अमरावती मनपा ने राज्य के इतिहास में एक नया इतिहास रचा है. जिसे अब स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. पर्यावरण सर्वधन की दृष्टी से मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने ‘सास्कृतिक नगरी’ को अपना सिटी बर्ड दिया है. अब अमरावती शहर का कॉपरस्मिथ बारबेट अर्थाथ तांबट पंछी यह सिटी बर्ड कहलाएगा.
रविवार को वेलकम पॉइंट पर हैपी स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मनपा व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम में आयुक्त सौम्या शर्मा ने उपस्थिती दर्ज कर इस एतिहासिक पलों की घोषणा की. मेरी वसुंधरा अभियान 6.0 के तहत चलने वाले इस उपक्रम में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने शहर को उसके खुदके ‘सिटी बर्ड’ के रूप में ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ को भेट दी है. अब अमरावती का नाम विदर्भ की कुलस्वामिनी माता अंबादेवी, एकवीरा देवी के साथ पौराणिक कथा अनुसार रूख्मिीणी का भगवान कृष्ण ने जिस स्थान से उपहरण किया था उसके साथ ही अब ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ इस ‘सिटी बर्ड’ के नाम से भी जाना जाएगा. इस पंछी का चयन करने के लिए मनपा ने वन्यजीव पर्यावरण संरक्षण संस्था के साथ एमओयु किया था.
नागरिकों के सहभाग से प्रक्रिया में पारदर्शकता लाने विशेष ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया. 18 से 28 नवंबर तक चली प्रक्रिया का परिणाम घोषित किया गया.
ऐसा रहा नागरिकों का सहभाग: पंछी चयन प्रक्रिया में शहर के 5 हजार 445 पर्यावरण प्रमियों ने पंजीयन कर अपनी राय दर्ज की थी जिसमें ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ को सर्वाधिक 1,414 वोट मिले. महोख (ग्रेटर कौकल) को 1,032, वोट, भारतीय ग्रे हॉर्नबील को 998 वोट, हदहुद पंछी को 796 वोट, चित्तीदार उल्लू को 655 वोट तथा शिकारा– (एसीपीटर बैडीयस) को मात्र 551 वोट प्राप्त हुए. पंछियों की लिस्ट में ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ को सर्वाधिक वोट मिलने से इसका चयन अमरावती शहर के ‘सिटी बर्ड’ के रूप किया गया.
* ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ की भव्य प्रतिमा की होगी स्थापना ः मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने स्पष्ट किया कि मनपा अब शहर की पर्यावरणीय धरोहर जैवविविधता की सुरक्षा व वृध्दि के लिए प्रयास रत है. शहर में व वडाली तालाब परिसर में हर साल विविध विदेशी पंछी लंबी यात्रा कर आते हैं. साल के 365 दिन इन इलाको में पंछियों की चहल-पहल रहती है. जिसे पर्यावरण प्रेमी अपने कैमरे में कैद भी करते है. पंछी और पर्यावरण के प्रति लोगो में जागरूकता लाने यह उपक्रम शुरू किया गया है. इसके साथ अब शहर को ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ से नई पहचान मिलेंगी आगामी समय में दर्शनीय स्थल पर ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ की भव्य प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा.

* राज्य की पहली मनपा बनी ‘ अमरावती ’
राज्य में किसी शहर नें अपने ‘सिटी बर्ड’ की घोषणा की हो ऐसा एक भी शहर नही है. अमरावती मनपा अब राज्य की पहली ऐसी मनपा बनी है. जिसे अब उनकी सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर के साथ ‘कॉपरस्मिथ बारबेट’ इस पंछी के नाम से जाना जाएगा. साथ ही आने वाले समय में मनपा को पर्यावरण संवर्धन की दृष्टी से विशेष स्थान प्राप्त होगा मनपा व डबल्यूइसीएस व्दारा उठाया गया यह कदम आने वाले समय में सभी के लिए प्रेरक बनेगा.

Back to top button