अमरावती को दहलाने की धमकी देनेवाला इंदौर से धरा गया
मूलत: अमरावती का ही निवासी है सोहेल शेख उर्फ हरिश गाढवे

* दिल्ली की तरह अमरावती को बम से उडाने की दी थी धमकी
* शहर पुलिस के कंट्रोल रुम को किया था फोन, अब पुलिस खंगाल रही रिकॉर्ड
* धमकीभरा फोन आते ही पुलिस ने फोन करनेवाले का नाम, पता व लोकेशन खोज निकाला था
* क्राईम ब्रांच ने इंदौर जाकर सोहेल को लिया था हिरासत में, डीसीपी शिंदे ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती /दि.1 – विगत शुक्रवार की रात करीब 9 बजे के आसपास अमरावती शहर पुलिस के नियंत्रण कक्ष को एक व्यक्ति ने फोन करते हुए धमकी दी थी कि, दिल्ली की तर्ज पर अमरावती में भी बम विस्फोट किए जाएंगे. जिसके बाद अमरावती शहर पुलिस ने जहां एक ओर हाईअलर्ट मोड पर आते हुए पूर शहरभर में तलाशी अभियान चलाना शुरु किया था. वहीं दूसरी ओर चंद घंटों के भीतर फोन कॉल करनेवाले व्यक्ति के नाम, पते व लोकेशन की जानकारी को खोज निकाला गया था. जिसके तहत पता चला था कि, कॉल करनेवाले व्यक्ति का नाम हरिश पांडुरंग गाढवे है. जो मूलत: नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहाटगांव परिसर का रहनेवाला है और उसने कुछ ही समय पहले अपना धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नया नाम सोहेल पांडुरंग शेख रख लिया है. साथ ही यह भी पता चला कि, हरिश उर्फ सोहेल शेख विगत कुछ समय से अमरावती छोडकर इंदौर में रह रहा है और जिस फोन नंबर से पुलिस कंट्रोल को फोन आया था, उसका लोकेशन भी इंदौर ही दिखाई दे रहा था. जिसके चलते शहर पुलिस ने इस बारे में इंदौर पुलिस को सूचित करने के साथ ही अपराध शाखा के एक दल को तुरंत ही इंदौर के लिए रवाना किया था और अपराध शाखा के दल ने इंदौर पहुंचकर सोहेल शेख को अपनी हिरासत में लिया. जिसे कल सुबह ही इंदौर से अमरावती लाया गया. जिसके बाद शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व क्राईम ब्रांच के पीआई संदीप चव्हाण ने इस पूरे मामले को लेकर सिलसिलेवार जानकारी दी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए जाने के बाद सोहेल ने इंदौर से ही अपने मोबाइल के जरिए अमरावती शहर पुलिस को धमकी दिए जाने की बात कबूल की. जिसके उपरांत वह बडे आराम से इंदौर की सडकों पर घुम रहा था. साथ ही उसे जैसे ही यह पता चला कि, अमरावती शहर पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है, तो इसके बाद सोहल शेख ने अपने मोबाइल पर करीब 12 मिनट का अपना खुद का वीडियो भी बनाया. जिसमें उसने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पूर्व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व जिलाधीश सहित अन्य कई लोगों के नामों का उल्लेख करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही धमकीभरे वाक्यों का भी प्रयोग किया. साथ ही साथ कई आपत्तिजनक बातें करते हुए अमरावती के पुलिस आयुक्त की हत्या करने की बात भी कही. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बडी तेजी के साथ वायरल हुआ. जिसे देखकर यू लगा मानों सोहेल शेख को अपनी जान की कोई फिक्र ही नहीं है. लेकिन जैसे ही अमरावती क्राईम ब्रांच के दल ने सोहेल शेख को अपनी हिरासत में लेते हुए उसे ‘खाकी’ का ‘असली रंग’ दिखाया, तो सोहेल शेख की जुबान से लेकर पांव तक पूरा शरीर कांपने और लडखडाने लगा. जिसके बाद सोहेल ने कान पकडकर माफी मांगते हुए कहा कि, उसने जो कुछ किया, वह सब कुछ उससे नशे में रहने की वजह से हो गया. जब 28 नवंबर की रात उसने शहर पुलिस के नियंत्रण कक्ष को धमकीभरा फोन कॉल किया था और बाद में धमकीभरा वीडियो बनाया था, तब वह नशे में था. साथ ही सोहेल ने अमरावती शहर पुलिस तथा अमरावती शहर के लोगों से कान पकडकर माफी मांगते हुए दुबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही है.
* दो साल पहले भी दी थी धमकी, एफबी पर पोस्ट किए थे कई भडकाउ वीडियो
भले ही सोहेल शेख ने इस बार पकडे जाने पर यह दावा किया है कि, यह सब कुछ उसने नशे में रहते हुए किया था. परंतु फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य सभी प्लेटफॉर्म उसके ऐसे कई वीडियो है, जिनमें वह पुलिस, प्रशासन व सरकार के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक व भडकाउ बातें करता दिखाई दे रहा है. साथ ही उसे द्वारा पोस्ट किए गए फोटो के नीचे दर्ज लोकेशन से यह भी स्पष्ट होता है कि, वह देश-विदेश में अलग-अलग जगहों पर घुमा करता था. खास बात यह भी है कि, सोहेल शेख ने दो वर्ष पहले भी शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत बम विस्फोट की भमकी देते हुए पुलिस के साथ फोन कॉल पर अश्लील गालि-गलौज की थी. उस समय भी उसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया था. साथ ही सोहेल शेख के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में भी आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज है, ऐसी जानकारी शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे द्वारा दी गई.
7-8 वर्ष पहले हुआ था ‘कन्वर्ट’, पुलिस खंगाल रही ‘कनेक्शन’
इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देने हेतु गत रोज दोपहर स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में बुलाई गई पत्रवार्ता में डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि, सोहेल शेख के परिवार के अन्य सभी सदस्य स्थानीय रहाटगांव परिसर में रहते है और करीब 7-8 वर्ष पहले हरिश पांडुरंग गाढवे (33) ने धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम सोहेल पांडुरंग शेख रखा. जिसके बाद वह अक्सर ही अपने परिवार से अलग रहा करता था और अलग-अलग शहरों में घुमता रहता था. ऐसे में इस दौरान वह किन-किन लोगों के साथ संपर्क में आया और उसके किन-किन लोगों से संबंध रहे, इस बात की अब शहर पुलिस द्वारा पडताल की जा रही है. जिसके तहत यह भी देखा जा रहा है कि, कहीं उसके किसी प्रतिबंधित व आतंकी संगठन अथवा किसी असामाजिक तत्व के साथ तो कोई कनेक्शन नहीं रहे. साथ ही साथ अब इस बात की भी पडताल की जा रही है कि, हरिश गाढवे ने 7-8 वर्ष पहले अचानक ही धर्म परिवर्तन क्यों किया था और उसका धर्म परिवर्तन कराने के पीछे किन लोगों का हाथ था. इसके अलावा खुद हरिश गाढवे का धर्म परिवर्तन करने के पीछे क्या उद्देश्य था और धर्म परिवर्तीत करने के बाद वह अचानक ही सरकार, प्रशासन व पुलिस के खिलाफ इतनी भडकाउ बातें क्यों करने लगा था, इन सभी बातों की फिलहाल अमरावती शहर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और सोहेल शेख से संबंधित तमाम बातों को खंगाला जा रहा है.





