न्यायालय के आदेशानुसार तुरंत चुनाव प्रक्रिया का क्रियान्वयन करें

अमरावती/दि.1 – आज राज्य की कुछ नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्रों के चुनाव अचानक कुछ वार्डों में नहीं लेने का निर्णय जाहिर किया गया है. यह निर्णय पूरी तरह मनमानी है. निर्वाचन अयोग और सरकार ने मिलकर बनाई हुयी गलत भूमिका होने का साफ दिखायी दे रहा हैं. इस निर्णय की वजह से संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों का लोकतांत्रिक हक बाधित हो रहा है. कोई भी पर्याप्त कारण नहीं देकर चुनाव स्थगित करना यह लोकतंत्र को धक्का देनेवाला मामला हैं. इस पार्श्वभूमि पर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘कोर्ट के स्पष्ट निर्देशानुसार चुनाव नियमित पध्दति से लेना बंधनकारक है. चुनाव को टालकर जनता को प्रतिनिधि चुनने से दूर रखना यह अलोकतांत्रिक और अन्यायकारक निर्णय है. तत्काल कोर्ट के आदेशानुसार चुनाव की प्रक्रिया का क्रियान्वयन करें. उन्होंने कहा कि, ऐसे निर्णयों की वजह से जनता का विश्वास कम हो रहा है, सरकार और निर्वाचन आयोग ने तुरंत यह निर्णय पीछे लेकर चुनाव प्रक्रिया सुचारू शुरू करें.

Back to top button