महिला की गला चीरकर हत्या

गुरुकृपा कालोनी की घटना, मचा हडकंप

* 40 वर्षीय नीलिमा उर्फ पिंकी खरबडे का मिला शव
* अब तक हत्यारे का कहीं कोई अता-पता नहीं
* राजापेठ पुलिस कर रही मामले की सरगर्मी से जांच
अमरावती /दि.1 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत संताजी नगर के पास गुरुकृपा कॉलोनी में रहनेवाली नीलिमा उर्फ पिंकी संजय खरबडे (45) नामक महिला का रक्तरंजित शव कल उसके ही घर के बेडरुम से बरामद हुआ. जिसके गले पर चाकू अथवा ब्लेड जैसे तेज धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए. साथ ही शव को पलंग पर डालकर कंबल से इस तरह ओढाया गया था, मानों नीलिमा उर्फ पिंकी अपने पलंग पर सो रही है. हत्या की यह वारदात उजागर होते ही राजापेठ पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मामले की सरगर्मी से जांच करनी शुरु कर दी है, परंतु अब तक हत्यारे के बारे में कोई जानकारी पता नहीं चल पाई है. साथ ही घटनास्थल से जो प्रथमदृष्ट्या साक्ष मिले है, उसे लेकर भी इस पूरे मामले में काफी संदेह व संभ्रम वाली स्थिति बनी हुई है.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम शहर पुलिस आयुक्तालय के कंट्रोल रुम में किसी व्यक्ति ने फोन करते हुए गुरुकृपा कॉलोनी में रहनेवाली नीलिमा उर्फ पिंकी नामक महिला की उसके ही घर में हत्या हो जाने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्तालय के चार्ली कमांडों तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और घर के भीतर का मुआयना किया तो बेडरुम में पलंग पर नीलिमा उर्फ पिंकी नामक महिला का रक्तरंजित शव पडा दिखाई दिया. इसके बाद इसकी सूचना राजापेठ पुलिस थाने सहित शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. पश्चात घटनास्थल का पंचनामा करते हुए पाया गया कि, पलंग पर पडी उस महिला के गले पर किसी तेज धारदार हथियार से वार किया गया था और गला कट जाने के चलते उक्त महिला की मौत हो गई थी. साथ ही उक्त महिला का शव पलंग पर कंबल के नीचे पडा हुआ था. जिसकी ओर पहली नजर में देखने पर यह महसूस हो रहा था मानो, उक्त महिला अपने पलंग पर आराम से सो रही हो. जिसके चलते पुलिस ने प्राथमिक अनुमान लगाया कि, उक्त महिला को नींद में रहते समय ही हत्यारे ने बेहद ठंडे दिमाग के साथ सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा और फिर वहां से भाग गया. ऐसे में पुलिस अब पूरे मामले की सघन पडताल कर रही है.

* ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पता चला है कि, गुरुकृपा कॉलोनी परिसर में रहनेवाले अशोक खंडारे रोजाना ही नीलिमा उर्फ पिंकी के घर में साफ-सफाई का काम किया करते थे. जिसके तहत शनिवार को अशोक खंडारे ने पिंकी के घर पर साफ-सफाई के लिए पहुंचकर उसे आवाज दी, तो पिंकी की ओर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. जिसके चलते अशोक खंडारे को लगा कि, पिंकी शायद अपने घर में सोई हुई होगी, तो वे वापिस चले गए और फिर रविवार को दोपहर बाद एक बार फिर साफ-सफाई के लिए पिंकी के घर पहुंचकर उसे आवाज दी, तो इस बार भी भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. जिसके चलते अशोक खंडारे को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने इस बारे में पिंकी के भाई को सूचित किया. जिसके पश्चात पिंकी का भाई भी मौके पर पहुंचा और उसने भीतर से बंद रहनेवाले दरवाजे पर जोर-जोर से दस्तक देते हुए पिंकी को कई बार आवाज भी लगाई. परंतु घर के भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था. जिसके चलते पिंकी के भाई ने घर का दरवाजा तोडकर घर के भीतर प्रवेश किया और पलंग पर पिंकी का रक्तरंजित शव दिखाई देते ही उसने ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया.

* घर के पिछले हिस्से से भागा आरोपी
उल्लेखनीय है कि, जब पिंकी का भाई पिंकी के घर पर पहुंचा तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था. जिसके चलते पिंकी के भाई ने दरवाजा तोडकर घर के भीतर प्रवेश किया था. ऐसे में सवाल उपस्थित हुआ कि, जब घर का दरवाजा अंदर से बंद था, तो पिंकी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी घर के बाहर कैसे निकला होगा. तो पता चला कि, पिंकी के घर में पीछे की ओर से बाहर निकलने हेतु एक सीढी बनी हुई है. जिसके जरिए बडे आराम के साथ घर से बाहर जाया जा सकता है. ऐसे में पुलिस ने अनुमान लगाया कि, पिंकी को मौत के घाट उतारने के बाद संभवत: उसका हत्यारा उसी रास्ते से होकर घर से बाहर भागा होगा. ऐसे में पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड की सहायता लेते हुए हत्यारे की तलाश करनी शुरु कर दी है.

* दो माह पहले ही किया था दूसरा विवाह
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुकृपा कॉलोनी में रहनेवाली नीलिमा उर्फ पिंकी खरबडे नामक 45 वर्षीय महिला के पति का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है. जिससे उसे एक बेटा हुआ था, परंतु कुछ वर्ष पहले नीलिमा के बेटे की भी आकस्मिक मौत हो गई थी. जिसके बाद से नीलिमा अपने घर में अकेली ही रहा करती थी. हालांकि यह जानकारी भी सामने आई है कि, करीब दो माह पहले ही नीलिमा ने यवतमाल से वास्ता रखनेवाले एक युवक के साथ दूसरा विवाह कर लिया था, जो कभी-कभार नीलिमा के गुरुकृपा कॉलोनी में स्थित घर पर आया-जाया करता था.

* ‘अब कर धंदा पिंकी दिदि’
इस पूरे मामले को लेकर सबसे रोचक बात यह सामने आई है कि, जिस कमरे में नीलिमा उर्फ पिंकी की रक्तरंजित लाश बरामद हुई, उसी कमरे की दीवार पर लाल अक्षर में ‘अब कर धंदा पिंकी दिदि’ लिखा हुआ पाया गया. जिसका मतलब निकालने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जाहीर है कि, नीलिमा का ही ‘टोपण नाम’ पिंकी था और उसके शव के पास ही उसके नाम का उल्लेख करते हुए एक रहस्यमयी संदेश लिखा हुआ पाया गया. जिसे पुलिस इस मामले में एक महत्वपूर्ण ‘क्ल्यू’ के तौर पर देख रही है. इसे लेकर की गई पडताल में पता चला कि, नीलिमा के घर पर अक्सर ही कई अनजान लोगों और युवतियों का भी अक्सर ही आना-जाना लगा रहता था. जिसके चलते नीलिमा और उसके घर को लेकर पूरे परिसर में कुछ अजीब तरह की बाते भी हुआ करती थी. जिसमें यह चर्चा बेहद आम थी कि, संभवत: नीलिमा उर्फ पिंकी द्वारा अपने घर में देह व्यापार का ‘धंदा’ चलाया अथवा किया जाता है और उसी वजह को लेकर संभवत: किसी ने उसे मौत के घाट उतारा है. ऐसे में अब पुलिस इस मामले का पूरी तरह से पर्दाफाश करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठा रही है.
* गुरुकृपा कॉलोनी में रहनेवाली नीलिमा उर्फ पिंकी खरबडे नामक महिला का शव उसके ही घर से रक्तरंजित अवस्था में बरामद हुआ. उक्त महिला के गले व चेहरे पर तेज धारदार हथियार के घाव पाए गए. शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान है कि, संभवत: रविवार की दोपहर के आसपास उक्त महिला की हत्या हुई. पुलिस इस मामले की सघन जांच-पडताल कर रही है. साथ ही घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ ही मृतक महिला से वास्ता रखनेवाले लोगों से पूछताछ करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी के पकडे जाने के बाद इस वारदात के पीछे रहनेवाली वजह स्पष्ट हो पाएगी.
– गणेश शिंदे
शहर पुलिस उपायुक्त.

* मृतका के मोबाइल सहित सीसीटीवी के डीवीआर नदारद
इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही जांच-पडताल में घटनास्थल से मृतका नीलिमा उर्फ पिंकी खरबडे का मोबाइल उसके घर में कहीं पर भी बरामद नहीं हुआ. वहीं पुलिस ने जब मृतका के घर के बाहरी हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालने हेतु उसके डीवीआर की खोजबीन की, तो पता चला कि, उक्त डीवीआर भी घर से नदारद है. जिसका सीधा मतलब है कि, नीलिमा उर्फ पिंकी को मौत के घाट उतारने के साथ ही हत्यारे ने उसके मोबाइल और डीवीआर को भी गायब कर दिया. ताकि पुलिस को उसके बारे में कोई सबूत नहीं मिल सके. ऐसे में अब पुलिस द्वारा उस घर के आसपास अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले जा रहे है. साथ ही साथ मृतका के मोबाइल का सीडीआर डेटा निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि, रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक मृतका के घर की ओर किन-किन लोगों का आना-जाना हुआ था और मृतका अपने मोबाइल के जरिए अंतिम दो-चार दिनों के दौरान किन-किन लोगों के संपर्क में थी.

Back to top button