वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था
महिलाओं के लिए रहेंगे 11 गुलाबी मतदान केंद्र

* 9 नपा और दो नगर पंचायत क्षेत्रों के 366 मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं
अमरावती/दि.1 -जिले की नौ नगर पालिका-परिषदों और दो नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया 2 दिसंबर को हो रही है. इसके लिए 366 मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार कर ली गई हैं. इन केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी, साथ ही महिलाओं के लिए प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में एक पिंक मतदान केंद्र होगा.
नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान जिलाधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी आशीष येरेकर ने सभी नगर पालिका क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए व्यवस्था को निर्देश दिए थे. तदनुसार, इन सभी स्थानों पर आवश्यक सुविधाएं तैयार की गई हैं. इसके अलावा, चुनाव निर्णय अधिकारी और चुनाव निरीक्षक की नियुक्ति के बाद, उन्होंने कुछ मतदान केंद्रों की समीक्षा और निरीक्षण भी किया. तदनुसार, व्यवस्था द्वारा आवश्यक मरम्मत और सुविधाएं की गईं. इसके अलावा, इस बार हर नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक गुलाबी मतदान केंद्र होगा.
* जिले में 366 मतदान केंद्र
जिले में 416 मतदान केंद्र हैं. दरअसल, अंजनगांव सुर्जी में आम चुनाव स्थगित कर दिया गया है, जिससे वहां मतदान केंद्रों की संख्या 52 कम हो गई है.
* मतदान में प्राथमिकता
हर मतदान केंद्र पर गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा, अगर कोई बीमार व्यक्ति है, तो उसे भी मतदान में प्राथमिकता दी जाएगी.
* वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए रैम्प
प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम्प की व्यवस्था की गई है ताकि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग नागरिकों और व्हीलचेयर पर चलने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में आसानी हो.
* यह सुविधा उपलब्ध
मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल और प्रसाधनगृह की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. इसके अलावा, यदि मतदान केंद्रों पर पांच से अधिक दिव्यांग मतदाता हों, तो रैम्प की व्यवस्था भी आवश्यक है. प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं. गर्भवती महिलाएं, प्रसुता महिलाएं, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक मतदान केंद्रों पर मतदान करने आते हैं, इसलिए मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोअर पर होना चाहिए. इसमें छाया और रैम्प सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
* 11 पिंक मतदान केंद्र
इस बार नौ नगर परिषदों और दो नगर पंचायतों में पिंक मतदान केंद्र रहेंगे. इन केंद्रों पर अन्य सहायक कर्मचारी भी महिलाएं होंगी. साथ ही, पुलिस कर्मी भी महिलाएं होंगी. साथ ही, इन केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा.
आवश्यक सभी सुविधाएं
सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैम्प सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, इस बार 11 गुलाबी मतदान केंद्र भी होंगे.
-अनिकेत कथलकर, प्रशासन अधिकारी,
नगर परिषद





