मुख्य सूत्रधार ने नकली नोट तैयार करने बना रखा था विशेष रूम

6 साल से बना रहा था नकली नोट

* वेब सीरिज से सिखे की तकनीक
अमरावती/दि.1 – नांदगांव पेठ पुलिस ने अमरावती के सुफियान नगर निवासी अब्दुल तौसीफ अब्दुल करीम (26) नामक नकली नोट बनानेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी ने सुफियान नगर में स्थित अपने मकान के आखिर कमरे में नकली नोट तैयार करने का जेसे कारखाना ही खोल रखा था. यह बात जांच में उजागर हुई है. यह आरोपी पिछले 5 से 6 साल से अपने घर में 500, 200 और 100 रुपए की नकली नोट की छपाई कर रहा था.
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में पता चला है कि वह देर रात को नकली नोट की छपाई करना शुरू करता था. एक दिन में करीबन 1 लाख रुपए मूल्य की नकली नोट वह बनाता था. उसने रहाटगांव के तीन युवकों के अलावा अन्य किन लोगों को नोटा दी इस बाबत पुलिस जांच कर रही हैं. नांदगांव पेठ पुलिस ने रहाटगांव परिसर से 15 अक्तूबर को नकली नोट के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद और तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. पश्चात पुलिस इस प्रकरण के मुख्य सूत्रधार की तलाश में थी. आखिरकार शुक्रवार 28 नवंबर को मुख्य सूत्रधार अब्दुल तौसीफ को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. वर्ष 2021 में नागपुर के गणेशपेठ थाने में उसके खिलाफ नकली नोट चलन में लाने के प्रकरण में मामला दर्ज किया गया था. इसमें वह 6 माह नागपुर के कारागृह में था. वहां से बाहर आने के बाद भी उसने यह अवैध व्यवसाय खुलेआम अपने घर में ही शुरू कर दिया. उसने इसके लिए अपने घर के आखरी कमरे में नकली नोट बनाने का पूरा सेटअप किया था. गिनती के लोगों को ही इसकी जानकारी थी, ऐसा पुलिस जांच में उजागर हुआ हैं.

* रबरी सिक्का कहां बनाया और किसने दिया?
नकली नोंट छापने के लिए उसने प्रिंटर राजापेठ से खरिदा. अन्य साहित्य भी अब्दुल तौसीफ वहीं से खरीदता था. लेकिन महात्मा गांधी की मुद्रावाला रबरी सिक्का उसे किसने बना दिया, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है. लेटर हेड के अलावा सिक्का बनाकर नहीं दिया जाता. लेकिन आरोपी ने नोट पर रहनेवाले महात्मा गांधी के प्रतिमा का सिक्का बनाया.

* आरोपी से जारी है पूछताछ
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ जारी है. उसने कुछ चौकानेवाली बाते उजागर की हैं. वह करीबन 5 से 6 वर्ष पूर्व से इस अवैध व्यवसाय में लिप्त हैं.
– दिनेश दहातोंडे, थानेदार, नांदगांव पेठ

* वेब सिरीज से आई नकली नोट बनाने की आयडिया
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद की गई पूछताछ में पता चला है कि फर्जी नामक एक वेबसिरीज से उसे नकली नोट बनाने की आयडिया मिली. पश्चात इस बाबत अनेक वीडियों उसने देखे. उस वीडियों के जरिए नकली नोट का निर्माण करना अधिक असान होने की कबूली उसने दी. आरोपी के घर मारे छापे में 55 रुपए के 20 और 200 रुपए की 55 ऐसे कुल 21 हजार रुपए की नकली नोट जब्त की गई हैं.

Back to top button