तापड़िया सिटी सेंटर मॉल में
सातवीं एक दिवसीय ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता सफल

* खुश दोषी प्रथम, प्रतीक तांबी द्वितीय और चिराग बैस तृतीय
अमरावती/दि.1 – अमरावती स्थित तापड़िया सिटी सेंटर मॉल, बडनेरा रोड में 30 नवंबर 2025 को स्व. सविता बक्षी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित 7वीं एक दिवसीय ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लिया. विजेताओं को कुल 30,000/- के नगद पुरस्कार, 55 ट्रॉफियाँ तथा 40 पदक प्रदान किए गए.
खुले वर्ग में खुश दोषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रतीक तांबी द्वितीय स्थान पर तथा चिराग बैस तृतीय स्थान पर रहे. विभिन्न आयु वर्गों के सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफियाँ और पदक देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मधुरम प्री-स्कूल के डॉ. कुंजन वेद तथा तापडिया सिटी सेंटर की मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव नेहा राठी की उपस्थिति में किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में स्व. सविता बक्षी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश बक्षी, प्रा. कुलदीपसिंग मोहाडीकर, तापड़िया सिटी सेंटर की मार्केटिंग मैनेजर याशी निकम तथा पल्लवी हिरपुरकर की प्रमुख उपस्थिति रही. कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन मंदार बक्षी द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में तापड़िया सिटी सेंटर मॉल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. आयोजकों की ओर से सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई दी गई.





