नारायणराव देशमुख महाविद्यालय में एड्स जनजागृति कार्यक्रम

चांदूर बाजार/दि.1 -कै. नारायणराव अमृतराव देशमुख कला व वाणिज्य महाविद्यालय चांदूरबाजार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विभाग व रेड रिबीन क्लब के संयुक्त सहयोग से आज ‘एड्स जनजागृती कार्यक्रम’ उत्साह से संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश छात्रों और नागरिकों में एचआयव्ही /एड्स के बारे में योग्य जानकारी पहुंचाना, भ्रांतियां दूर करना और प्रतिबंधात्मक उपायों के बारे में जागरूकता निर्माण करना, यह भा. कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे महाराज के प्रतिमा पूजन से की गई. अध्यक्षता प्रा. डॉ. प्रफुल राऊत ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा.डॉ.मनोज सहारे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान प्रा. डॉ. मनोज सहारे ने संक्रमण मार्ग, प्रतिबंध, उपचार पद्धती और सामाजिक संवेदनशीलता की जरूरत के बारे में विस्तार से जानकारी दी. रासेयो स्वयंसेवकों ने एड्स के बारे में जनजागृती पर स्लोगन, पोस्टर्स और रिबन का प्रतीक का वितरण कर परिसर के नागरिकों से संवाद किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष ने एड्सग्रस्तों के बारे में समाज में समानता, सहानुभूती और गैरभेदभाव रखने की जरूरत है, ऐसा कहा. राष्ट्रीय सेवा योजना और रिबन क्लब के इस उपक्रम से एड्स के बारे में सही जानकारी का प्रसार होकर समाज में जागरूकता बढाने काफी मदद मिली, ऐसा कहा. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा.डॉ.अनिल वैद्य और प्रा.डॉ.मिना लकडे ने कार्यक्रम की सफलतार्थ विशेष प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ. अनिल वैद्य ने किया. आभार प्रा.विपुल चुके ने माना.

 

Back to top button