दर्यापुर में दिनदहाडे 1.10 लाख रुपए उडाए

बैंक के सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध महिला हुई कैद

दर्यापुर/दि.1- बनोसा स्थित गणेश लक्ष्मी पार्क के स्टेट बैंक में पैसे जमा करने के लिए आए एक खाताधारक के हाथ में से 1 लाख 10 हजार रुपए नकद उडा लिए. यह घटना शुक्रवार 28 नवंबर को घटित हुई. संपूर्ण घटनाक्रम में दो संदिग्ध महिलाएं बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. बैंक से दिनदहाडे नकद रकम चोरी होने से नागरिकों में खलबली मच गई हैं.
दर्यापुर शहर के अवधूत नगर निवासी साहेबराव पतिंगे यह अपनी बेटी के साथ शुक्रवार को स्टेट बैंक में आए थे. बैंक में पैसे जमा करने के लिए कतार में खडे थे तब 1 लाख 35 हजार रुपए नकद राशि से भरी थैली पर नजर रखे रही महिला चोरों ने थैली को चिरा मारकर उसमें से 1 लाख 10 हजार रुपए उडा लिए. थैली मे से पैसे चोरी होने की बात पता चलते ही साहेबराव पतिंगे ने और उनकी बेटी गायत्री तराल ने बैंक के सीसीटीवी चेक किए तब कतार में दो अज्ञात महिला उनके पीछे खडी दिखाई दी. उन्होंने ही यह पैसे उडाए रहने का संदेह हैं. इस प्रकरण में गायत्री तराल ने दर्यापुर थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा कर दो संदिग्ध महिलाओं पर मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार महिला की तलाश जारी है, ऐसा थानेदार सुनिल वानखडे ने कहा. दिनोंदिन चोरी का प्रमाण बढने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर नागरिक सवाल उठाने लगे हैं.

Back to top button