महेश पैनल ने किया प्रचार का श्रीगणेश

माहेश्वरी पंचायत चुनाव 2025

* मान्यवरों का साथ का दावा
* अध्यक्ष पद के सुरेश साबू हैं उम्मीदवार
अमरावती/दि.1 -श्री माहेश्वरी पंचायत, अमरावती के चुनाव 7 दिसंबर 2025 को होने जा रहे है. श्री महेश पैनल की ओरसे अध्यक्ष के लिए 1 और समस्त कार्यकारिणी के लिए 14 सदस्य चुनाव मैदान में उतरे हैं. जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक सदस्यों को बरोबरी में लिया गया है. सभी सदस्य 30 नवंबर को सुबह 8.00बजे भगवान श्री माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर में जमा होकर पुजा अर्चना उपरांत अंबादेवी,एकविरा देवी के दर्शन के करके चुनाव में खड़े प्रत्याशी समाज बंधुओं का आशीर्वाद लेकर प्रचार के लिए निकले. जिसमें अध्यक्ष पद हेतु खड़े सुरेश बालकिसन साबू एवं उनके साथ कार्यकारिणी सदस्य के लिए खड़े बिहारीलाल बुब, राधेश्याम भुतडा, सुरेश चांडक, विजयप्रकाश चांडक, विनोद डागा, अशोक जाजू, विनोद जाजू, मधुसूदन करवा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, चंदन मंत्री, संजयकुमार राठी, ठाकुरदास राठी, जयप्रकाश सारडा, एड. कमल सोनी आदि को प्रचार के दौरान समाज बंधुओं का आशीर्वाद के साथ भरघोस प्रतिसाद मिला रहा है.
पैेनल की 2045 घरपर जाकर समाज बंधुओं से मिलने पुरी कोशिश रहेगी. साथही मीडिया संदेश और मेसेज द्वारा अवगत कराया जाएगा. फिर भी किसी बंधु तक किसी कारणवश पहुंचना नहीं हुआ तो भी सभी समाज बंधुओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर महेश पैनल के अध्यक्ष एवं 14 कार्यकारिणी सदस्यों को आनेवाले 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 5.00 बजे के बीच मतदान करने की अपील अध्यक्ष के साथ समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की गई है.

 

Back to top button