इतवारा के फर्नीचर व प्लास्टिक दुकान में भीषण आग

5 लाख रुपए का नुकसान

* दमकल कर्मियों के अथक प्रयासों से आसपास की दूकाने आग की चपेट में आने से बची
अमरावती/दि.1- शहर के इतवारा बाजार में स्थित एक फर्नीचर और प्लास्टिक की दूकान में रविवार की देर रात 2 बजे के दौरान अचनक भीषण आग लग गई. इस आग को काबू में करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर और प्रशांत नगर की अग्निशमन की गाडियां बुलानी पडी. दमकल कर्मियों के अथक प्रयासों से आग को काबू में किए जाने से आसपास की दुकाने आग की चपेट में आने से बच गई. इस कारण भारी अनर्थ टल गया. फिर भी इस आग से 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक इतवारा बाजार के लकडा बाजार परिसर में सैयद इमरान की महबुब फर्नीचर नामक दूकान हैं. रविवार की देर रात 2 बजे के दौरान इस दूकान को अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी अग्निशमन मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को मिलते ही दमकल विभाग का दल फायरमेन अमोल सालुंके, श्याम भोपाले और चालक निलेश देवकर के साथ घटनास्थल पहुंच गया. लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था. इतवारा बाजार परिसर में हर दूकान से सटकर विविध दुकाने है. इस कारण अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से रोकने के लिए अग्निशमन दल के जवानों ने इस बाबत नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी और अन्य वाहनों को घटनास्थल भेजने कहा. तब ट्रांसपोर्ट नगर और प्रशांत नगर के दमकल कर्मी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दिनेश हंंबर्डे, अधीक्षक अजय पंधरे व केंद्र प्रमुख प्रेमानंद सोनकांबले भी घटनास्थल आ पहुंचे थे. आग मेहबूब फर्नीचर और कयूम प्लास्टिक में लगी थी. दमकल कर्मियों ने दो घंटे के अथक प्रयासों के बाद 6 अग्निशमन की सहायता से आग को काबू में कर लिया. इस आग में दुकान की लकडे की खिडकिया, दरवाजे, रंदा मशिन और पुराना प्लास्टिक जलकर राख हो गया. करीबन 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. दमकल कर्मियों की सतर्कता के कारण आसपास की दूकानाेंं का करीबन 50 लाख रूपए का नुकसान होने से बचाने में सफलता मिली. इस घटना में भाग्यवश जीवित हानी अथवा कोई जख्मी नहीं हुआ. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया हैं. मामले की जांच जारी हैं. दमकल कर्मियों की टीम में अग्निशमन अधीक्षक अजय पंधरे, केंद्र प्रमुख प्रेमानंद सोनकांबले, वाहन चालक निलेश देवकर, नितीन इंगोले, सतिश वेतालकर, तौसिफ शेख आदि का समावेश था.

Back to top button