नलिनी भारसाकले के प्रचारार्थ बनोसा में जोरदार सभा
विधायक प्रकाश भारसाकले पाटिल ने किया आवाहन

* बीजेपी के सभी 25 प्रत्याशियों को विजयी करने की विनती
* तेली समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुनाथ गुल्हाने भी रहे मौजूद
दर्यापुर/ दि. 1- जूना बनोसा में बीजेपी की नगराध्यक्ष उम्मीदवार नलिनी भारसाकले के प्रचारार्थ जोरदार सभा गत रात संपन्न हुई. जिसमें मुख्य रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिध्दार्थ वानखडे ने संबोधन कर नलिनी भारसाकले और सभी 25 पार्टी प्रत्याशियों को विजयी करने का आवाहन किया. विधायक प्रकाश भारसाकले पाटिल ने भी सभा को संबोधित करते हुए दर्यापुर के विकास प्रकल्पों को तेजी से आगे बढाने एवं साकार करने का वादा किया. सभा में हजारों की स्वयस्फूर्त उपस्थिति रही. जबकि मंच पर प्रत्याशी नलिनी भारसाकले सहित सभी नगरसेवक पद के प्रत्याशी, तेली समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता रघुनाथ गुल्हाने भी मौजूद थे. गुल्हाने ने भी भारसाकले तथा बीजेपी के तमाम प्रत्याशियों को विजयी करने का आवाहन किया.
मुख्य संबोधन सिध्दार्थ वानखडे का हुआ. वानखडे ने बीजेपी द्बारा लायी गई कई जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान कर दर्यापुर के हित में अति शीघ्र बडे प्रकल्प साकार होने, सडकों के चकाचक होने, चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ दर्यापुर की काया पलट का वादा दोहराया. उन्होंने बीजेपी की राज्य सरकार से अधिकाधिक फंड लाकर शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, पानी की सेवाएं बेहतर करने का दावा कर दर्यापुर के कई स्थानीय मुद्दों का उल्लेख अपने संबोधन में किया. सभा को जोरदार प्रतिसाद मिलने का दावा बीजेपी नेताओं ने किया. विधायक प्रकाश पाटील भारसाकले, भाजपा की नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार नलिनी भारसाकले, भाजपा नेता सिद्धार्थ वानखडे, बाबाराव पाटील बरवट, गोपाल चंदन, सलीम भाई घाणीवाले, अनिल कुंडलवाल, विजय मेंढे, भाजपा शहर अध्यक्ष मेघा भारती, डॉ. बानुबाकोडे, अनिल बोंडे, माणिकराव मानकर, प्रभाग नंबर 7 के उम्मीदवार भूषण विल्हेकर, माया भारसाकले सहित सैकडों नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
प्रचार रैली जोरदार
नगराध्यक्ष उम्मीदवार नलिनी भारसाकले के प्रचारार्थ बीजेपी की सभी नगरसेवक उम्मीदवारों को साथ लेकर आज जोरदार प्रचार रैली निकाली गई. हजारों लोग इसमें बीजेपी के झंडे और वादों के पोस्टर लहराते हुए सहभागी हुए. जहां से भी रैली गुजरी वातावरण भाजपामय हो गया था. महिलाओं की भी बडी संख्या रैली में रही. बल्कि गले में बीजेपी का दुपट्टा डालकर उनका जोश के साथ नारे लगाने का अंदाज सभी को आकर्षित कर गया. नलिनी भारसाकले और बीजेपी प्रत्याशियों के फेवर में जोरदार माहौल बनने का दावा किया गया.
पदयात्रा में नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार नलिनी प्रकाश पाटील भारसाकले, भाजपा नेता बाबाराव पाटील बरवट, भाजपा शहर अध्यक्ष मेघा भारती, गोपाल चंदन, भाजपा जिला महासचिव अनिल कुंडलवाल, भाजपा पूर्व शहराध्यक्ष विजय मेंढे, भाजपा पूर्व तालुकाध्यक्ष दिलीप कोकाटे, किरण देशमुख, माणिकराव मानकर, पारडे, दत्ता कुंभारकर, पंजाब खंडारे, बंटी साबले, प्रभाग क्रमांक 1 के उम्मीदवार दिनेश पारडे, शितल अमोल धोटे सहित बडी संख्या में महिलाएं और भाजपा-राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.





