मतदान से पहले वाली रात मतदाता पूरा समय जागते रहते हैं!
डेप्युटी सीएम अजित पवार ने कसा चुनावी व्यंग्य

पुणे /दि.1- महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान से ठीक एक दिन पहले राजनीतिक हलचल चरम पर पहुंच गई है. आज रात 10 बजे प्रचार थम जाएगा, जबकि कल 2 दिसंबर को बची हुई सभी नगरपालिकाओं में मतदान होगा. अधिकांश नगरपालिकाओं में नगरसेवक प्रभाग की चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाए जाने के बाद भी शेष नगरपालिकाओं में चुनाव समय पर होने से उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह और तनाव का माहौल है. इसी बीच आज राजगुरुनगर में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मतदाताओं की मानसिकता पर हास्य मिश्रित टिप्पणी करते हुए कहा कि मतदान के पहले की रात मतदाता पूरी तरह जागते रहते हैं, बहुत सोचते हैं. घर के बाहर हल्की आवाज भी हो जाए तो अंदर से ही मतदाता कहता है, हाँ-हाँ, मैं जागा हूँ किसे वोट देना है, इसी पर विचार कर रहा हूँ. इस टिप्पणी पर सभा के दौरान उपस्थित जनता ने भी जमकर ठहाके लगाए.
बता दें कि, कुछ दिन पूर्व मंत्री गुलाबराव पाटिल द्वारा ‘लक्ष्मीदर्शन होगा, बाहर मत सोना’ जैसी टिप्पणी से शुरू हुई राजनीतिक बयानबाज़ी को अजित पवार के व्यंग्य ने और हवा दे दी है. डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने जनता की सोच और अंतिम क्षणों में बनते राजनीतिक समीकरणों पर प्रकाश डालते हुए ने उम्मीदवारों से कहा कि, आज की रात आंखों में तेल डालकर देखो. आज मतदाता जागते हैं और सोचते हैं किसे वोट देना है. उनकी मानसिकता को समझकर ही संवाद करो. इसके अलावा चुनावी मंच से विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा कि, उन पर 70 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन मैंने एक रुपये का भी गुनाह नहीं किया. यदि किसी ने मुझसे काम करवाने के लिए पैसा देते देखा हो तो सबूत पेश करें. उन्होंने यह भी कहा कि उलटे प्रशासन ही मुझसे सतर्क रहता है.
डेप्युटी सीएम अजित पवार ने सभा में विकास के मुद्दे को भी छुआ और कहा कि, आचार संहिता के कारण अभी स्पष्ट रूप से बोल नहीं सकता, लेकिन आने वाले शीत अधिवेशन में आपका मुद्दा हल करूंगा. जितना निधि लगे, जो करना हो करूंगा लेकिन आपने मेरा कहा माना तो मैं आपका कहूँगा.
उल्लेखनीय है कि, प्रचार का आखिरी दिन उम्मीदवारों के लिए निर्णायक साबित होने वाला है, क्योंकि वोटिंग से पहले की निर्णय वाली रात को लेकर अजित पवार की चुटीली टिप्पणी अब कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है. कल होने वाला मतदान कई नगरपालिकाओं के राजनीतिक समीकरण तय करेगा.





