राज्य में 22 नगराध्यक्ष और 700 से अधिक नगरसेवक पदों की चुनाव प्रक्रिया स्थगित

राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

* अचानक फैसले से उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं में निराशा
मुंबई/दि.1 – महाराष्ट्र में नगर परिषद चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव सामने आया है. राज्य चुनाव आयोग ने 22 नगरपरिषदों के नगराध्यक्ष पद के चुनाव और 700 से अधिक नगरसेवक पदों के चुनाव स्थगित कर दिए हैं. न्यायालयीन अपील व अन्य कारणों के चलते यह निर्णय लिया गया है. दो सप्ताह से जारी आक्रामक चुनावी माहौल के बीच अचानक मिले स्थगन निर्णय से उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के उत्साह पर पानी फिर गया है. आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार जिन स्थानों पर चुनाव टाले गए हैं, वहां अब 20 दिसंबर को मतदान तथा 21 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 2 दिसंबर को ही होंगे.
चुनावी कार्यक्रम में आए इस बड़े बदलाव ने राजनीतिक समीकरणों को हिला दिया है. स्थगित नगरपालिकाओं में अब नई रणनीति, नए समीकरण और नए राजनीतिक मोर्चे खुलने की संभावना है. वहीं, जिन क्षेत्रों में कल (2 दिसंबर) मतदान है, वहां चुनावी माहौल चरम पर है.
* स्थगन निर्णय पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की आपत्ति
स्थगन के फैसले ने राजनीतिक हलचल को और बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव आयोग पर कड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने कानून की गलत व्याख्या की है. मेरे अध्ययन अनुसार चुनाव आगे नहीं टाले जा सकते. कल चुनाव और आज स्थगन – यह बिल्कुल गलत है. कई उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत बेकार गई. चुनाव आयोग स्वायत्त जरूर है, लेकिन ऐसे निर्णय लेना उचित नहीं. फडणवीस ने बताया कि इस निर्णय के खिलाफ चुनाव आयोग को प्रतिनिधित्व सौंपा जाएगा.
* राज्य चुनाव आयोग का संशोधित चुनाव कार्यक्रम – 2025
चुनावी प्रक्रिया तारीख / समय
जिलाधिकारी द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी 04 दिसंबर 2025
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 – दोपहर 3 बजे तक
चुनाव चिन्ह का वितरण व अंतिम उम्मीदवार सूची 11 दिसंबर 2025
मतदान (यदि आवश्यक हुआ) 20 दिसंबर 2025 – सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक
मतगणना व परिणाम घोषणा 21 दिसंबर 2025 – सुबह 10 बजे से
राजपत्र में परिणाम प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 के पहले
* नगराध्यक्ष पद – अभी तक की स्थिती
विवरण संख्या
कुल घोषणाएं 288
निर्विरोध 3
स्थगित 22
कल मतदान होने वाले 253
* इन 22 नगराध्यक्ष पदों के चुनाव स्थगित
– अमरावती विभाग – बालापूर, अंजनगाव सुर्जी, यवतमाल, देऊलगाव राजा, वाशिम
– कोकण विभाग – अंबरनाथ
– छ. संभाजीनगर विभाग – फुलंब्री, धर्माबाद, मुखेड, रेणापूर, वसमत
– नागपुर विभाग – घुग्घूस, देवली
– नाशिक विभाग – देवलाली-प्रवरा, कोपरगाव, पाथर्डी, नेवासा
– पुणे विभाग – बारामती, फुरसुंगी-उरली देवाची, महाबळेश्वर, फलटण, मंगलवेढा, नगर
* नगरसेवक पदों के चुनाव भी स्थगित, अब तक 731 सीटें प्रभावित
विभाग प्रभावित सीटें
अमरावती 187
छ. संभाजीनगर 144
पुणे 143
नाशिक 120
कोकण 69
नागपुर 68

Back to top button