भाजपा नगराध्यक्ष व युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रवि राणा ने किया धारणी में शक्ति प्रदर्शन
जगह-जगह की गई पुष्पवर्षा, पदयात्रा के दौरान घर-घर मतदाताओं से मिले

अमरावती/दि.1- धारणी नगर पंचायत चुनाव में नगराध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुनील चोथमल व युवा स्वाभिमान पार्टी के नगरसेवक पद के उम्मीदवार गौरवसिंग उर्फ बंटी रामप्रसादसिंह ठाकूर, विकेश छबुलाल धुर्वे, दिक्षा नवलकिशोर प्रजापति के प्रचारार्थ विधायक रवि राणा के रोड शो व पदयात्रा में बडी संख्या में नागरिक शामिल हुए. इस अवसर पर अपने प्रत्याशियों के साथ रवि राणा ने घर-घर मतदाताओं से मुलाकात कर भाजपा नगराध्यक्ष व युवा स्वाभिमान पार्टी के नगरसेवक पद के उम्मीदवारों को निर्वाचित करने का धारणी की जनता से आवाहन किया.
अमरावती जिले में 9 नगर परिषद और 2 नगर पंचायत के चुनाव मंगलवार 2 दिसंबर को होने जा रहे है. प्रत्येक राजनीतिक दल का प्रचार जोरशोर से शुरू हैं. आज अंतिम दिन सभी दलों ने शक्ति प्रदर्शन किया है. युवा स्वाभिमान पार्टी भी अपने उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड रही है. हाल ही में युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विधायक रवि राणा ने धारणी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुनील चोथमल व युवा स्वाभिमान पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के प्रचारार्थ भव्य पदयात्रा व रोड शो किया. इस अवसर पर घर-घर मतदाताओं के पास पहुंचकर भाजपा के नगराध्यक्ष व युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने का अनुरोध किया. इस अवसर पर उन्होंने अनेक मतदताओं से संवाद भी किया. धारणी शहर के सर्वांगिण विकास के लिए उन्होंने भाजपा नगराध्यक्ष व पार्टी के उम्मीदवारों को जिद्द दिलाने का अनुरोध किया.





