छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान की दुर्घटना मेे मौत

येरला फाटे के नजदीक हुआ हादसा

मोर्शी/दि.2  -छुट्टी पर आए एक सैनिक की दुर्घटना मेेें मोैत होने की घटना सोमवार को शाम लगभग 6 बजे मोर्शी के पास स्थित येरला फाटा के नजदीक घटी मृतक जवान का नाम कौशल गजानन राउत हैं.
जनाकरी के अनुसार तहसील के नेर पिंगलाई निवासी कौशल गजानन राउत (27) सात वर्ष पहले लेह-लद्दाख में सीआरपीएफ मे भर्ती हुए थे. वह एक महिने की छुट्टी लेकर अपने गांव नेर पिंगलाई आए हुए थे. वह किसी काम से अपनी बाईक क्रं. एमएच 27 डीडी 6926 से नेर पिंगलाई से मोर्शी आए थे. मोर्शी में कामकाज निपटाने के बाद जब वे गांव पास लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रं. एमएच 27 बीएक्स8371 के चालक ने तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल को येरला फाटे के पास जोरदार टक्कर मारी दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक सवार कौशल राउत सडक पर गिर पडे और उनके सिर पर गंभीर चोट लगनें से मौके पर ही मौत हो गई तुरंत उन्हें निंभी टोल नाके पर मौजूद एम्बुलेंस से मोर्शी के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित किया. कौशल का शव शवगृह में रखा गया. जिसे आज पोस्टमार्डम के बाद उनके परिजनो को सौप दिया गया. मोर्शी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और थानेदार आठवले के मार्गदर्शन में फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू हैं.

Back to top button