गुजराती युवक मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन

भक्तिधाम मंदिर को उमिया माता हॉल में कार्यकारिणी एवं सदस्यों का चयन

अमरावती/दि.2 – रविवार को बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर के उमिया माता हॉल में स्थानीय गुजराती समाज अंतर्गत गुजराती युवक मंडल की कार्यकारिणी एवं सदस्यों का चयन हुआ.
इस चयन समिति गठन में गुजराती सामज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल, समाज के कार्यकारिणी सदस्य मणिकांतभाई दंड, हर्षभाई उपाध्याय, किरीटभाई गढिया एवं युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष आकाशभाई वसाणी, जयभाई जोटांगिया, प्रणव सेठ, हार्दिकभाई पटेल की उपस्थिति में सर्व सहमति से गठन हुआ.
अध्यक्ष केतनभाई सेठिया, उपाध्यक्ष मौलिकभाई जसापारा, सह उपाध्यक्ष मालवभाई मेहता, सचिव हरीलभाई अढिया, सहसचिव प्रतीकभाई दोशी और करणभाई वोरा, कोषाध्यक्ष विरागभाई कोठारी, सहकोषाध्यक्ष अनिलभाई पटेल, जतनसंपर्क अधिकारी जयेशभाई पटेल, सह जनसंपर्क केवलभाई वस्तानी, पूर्व अध्यक्ष हार्दिकभाई पटेल, कारोबारी सदस्य उमंग वसानी, प्रथम शाह, जिग्नेश गगलानी, विराज गगलानी, मेहुल लोडाया, वेदांश जोशी, केतन जोशी, भीष्म गगलानी, पीयूष सेठिया, चिंतन पाषाड, भव्य भिमानी, रौनक मेहता, मेहुल साह, हार्दिक मेहता, उमंग मेहता, ब्रिजेश वसाणी, आशीष उनदकाट, करण दासाणी, विवेक रॉय, भरत सौम्या, प्रियेश पोपट, प्रतीक दासाणी, तेजस पोपट, गौरव सेठिया, उदय गाथा, केतन पलन, देव आडतिया, निकुंज राजा, अमित परमार, सिध्दार्थ श्रॉफ, चंद्रेश चावडा, हार्दिक सोमैया, हितेन पटेल, सागर गोहिल, अनिकेत लोहाणा, दर्शन कारिया, वैभव पटेल, रोशन पच्चीगर का चयन हुआ.

Back to top button