हम घर पर केवल पति-पत्नी

अमरावती/दि.2 – विधायक रवि राणा की स्वाभिमान पार्टी है तथा उनकी पत्नी पूर्व सांसद नवनीत राणा यह भाजपा में हैं. अन्यों को बटेंगे तो कटेंगे, फिर पति-पत्नी रहते आप एकसाथ चुनाव क्यों नहीं लडते, ऐसा सवाल पत्रकारों ने नवनीत राणा से किया. इस पर हम केवल घर पर पति-पत्नी हैं. उनकी पार्टी हैं. मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं. बाहर हम पति-पत्नी नहीं हैं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करती हूं, ऐसा जवाब नवनीत राणा ने किया. इस जवाब से नवनीत राणा भाजपा से कितनी एकनिष्ठ हैं, इस बात का संदेश पार्टी तक पहुंचाया. हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वह (नवनीत राणा) ज्यादा समय तक भूमपूर्व नहीं रहेगी, ऐसा वक्तव्य किया था. पति के पार्टी की परवाह न करते हुए भाजपा के लिए पसीना बहानेवाली नवनीत राणा को जल्द ही पुरस्कार मिलेगा, ऐसा दिखाई देता है. वैसा हुआ तो दूसरा पद भी घर में आ जाएगा.





