नारायणा विद्यालयम में दोन दिवसीय खेल महोत्सव उत्साह से मनाया

छात्रों ने अनुशासन और टीम भावना दिया परिचय

* विविध खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन
अमरावती/दि.2 – नारायणा विद्यालयम में 27 और 28 नवंबर को वार्षिक क्रीडा महोत्सव उत्साह से मनाया गया. विविध खेल उपक्रमों में छात्रों ने शारीरिक तंदुरूस्ती, अनुशासन और टीम भावना दिखाई. स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यक्रम की शुरुआत नारायणा विद्यालयम के प्राचार्य सचिन भेलकर, स्कूल की समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल, प्रमुख अतिथि डॉ. आरती काबरा मुरके, दीपा घोरड सरोदे और संतोष घुरडे की उपस्थिति में की गई. सभी प्रमुख अतिथियों का प्राचार्य सचिन भेलकर स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया.
खेल महोत्सव का महत्वपूर्ण हिस्सा रहने वाले मार्च पास में आर्यभट्ट हाऊस, ज्ञानचंद्र हाऊस, कलाम हाऊस, टागोर हाऊस के छात्र उत्साह से सहभागी हुए. मशाल प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य सचिन भेलकर ने छात्रों को प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धक भाषण दिया.
खेल महोत्सव निमित्त आयोजित ‘कोन बॅलन्सिंग रेस’ और ‘कलेक्ट द बॉल रेस’ स्पर्धा को छात्रों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. कार्यक्रम अंतर्गत ली गई ‘रिबन ड्रिल’ स्पर्धा आकर्षक रही. इसी तरह छात्रों ने प्रस्तुत किए फ्लॉवर डान्स ने वार्षिक क्रीडा महोत्सव के पहले दिन को खास और रंगतदार बना दिया. खेल महोत्सव में आयोजित ‘रिंग रेस’, ‘हर्डल रेस’, ‘अम्ब्रेला ड्रिल’ में छात्रों का उत्साह दिखा. विविध खेल स्पर्धा सहित छात्रों ने प्रस्तुत की ‘पॉम् पॉम् ड्रिल’ यह कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा. पॉम् पॉम ड्रिल के ‘डंबेल ड्रिल’ प्रस्तुत की गई. रंगतदार ‘बॉल बॅलेंसिंग’ रेस में छात्रों ने अपना कौशल दिखाया. कार्यक्रम दौरान मान्यवरो ंने मार्गदर्शन करते हुए छात्रों को नियमित व्यायाम का महत्व, खेल में सहभागी होने के फायदे और सकारात्मक मानसिकता की जरूरत आदि के बारे में जानकारी दी.
वार्षिक क्रीडा महोत्सव समारोह मे छात्रों ने ‘साडी ड्रिल’ प्रस्तुत का उपस्थितों का ध्यान आकर्षित किया. रंगतदार ‘रिले रेस’ में छात्रों में उत्साह की लहर निर्माण की. शैक्षणिक वर्ष में वार्षिक क्रीडा महोत्सव के तहत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. विविध स्पर्धा में विजयी छात्रों को स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक व प्रमाणपत्र देकर नवाजा गया. वार्षिक क्रीडा महोत्सव में छात्रों के लिए ‘सेल्फ डिफेन्स’ का विशेष प्रात्यक्षिक आयोजित किया गया था. वार्षिक क्रीडा महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित समारोह में प्राचार्य सचिन भेलकर, स्कूल की समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल, विशेष अतिथीगण पंडित शंकरप्रसादजी अग्निहोत्री, शिवाजी शिंदे, डॉ. नितीन कोली, डॉ. इम्रान खान का स्वागत स्मृतिचिन्ह देकर किया गया. पूर्व प्राथमिक शाला की समन्वयिका दीपिका कुंभारे तथा शाला की समन्वयिका मनीषा खंडेलवाल ने सभी का आभार माना. इस संपूर्ण समारोह की सफलता के लिए क्रीडा क्षेत्र के विभाग प्रमुख निलेश रेवसकर तथा अन्य विविध विभाग के शिक्षकों ने प्रयास किए.

Back to top button