महापालिका ने दिया है वर्क आर्डर

518 उपकरणों के साथ कोणार्क ने शुरू किया शहर में कचरा संकलन और यातायात का काम

* 1251 कर्मचारी काम पर लगाने का दावा
* 5 बडे कान्ट्रैक्टर वाहन, जेसीबी और अन्य यंत्र कार्यरत
अमरावती/ दि. 2- अमरावती शहर का घनकचरा प्रबंधन अधिक प्रभावी, नियोजन पूरक और आधुनिक पध्दति से करने के बडे काम का वर्क ऑर्डर महापालिका ने कोणार्क इन्फ्रॉस्ट्रक्चर ली. उल्हास नगर को दिया है. कंपनी ने सोमवार 1 दिसंबर से 518 वाहन, उपकरण, जेसीबी लगाकर काम की शुरूआत कर देने का दावा प्रेस बयान में किया है. यह भी दावा किया गया कि कंपनी ने 1251 कर्मचारियों को इस काम पर लगाया है. जिसमें सेकेेंडरी कचरा संकलन केंद्र से अकोली और सुकली प्रक्रिया प्रकल्प तक यातायात करने का काम शामिल है.
कपंनी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 8 टन क्षमता के 10 ट्रक, 14 क्यूबिक मीटर क्षमता के 12 कॉम्पैक्टर, 5 जेसीबी ऐसे 27 बडे वाहनों के साथ अन्य दर्जनों वाहनों और सैकडों कर्मचारियों के माध्यम से शहर का कचरा कंपोस्ट डिपो पर डालना शुरू किया गया है.
कंपनी ने बताया कि 1500 किलो क्षमता के 220 ऑटो टिप्पर, 44 हायड्रोलिक ऑटो और टाटा 407 ट्रक, 220 हाथ ठेले, 5 पोकलेन, 2 ट्रैक्टर टेलर के साथ, 12 रिफ्युज कॉम्पैक्टर, 8 टन क्षमता के 10 ट्रक और 5 जेसीबी को काम पर लगाया गया है. प्रत्येक वार्ड में 20 कर्मचारी के अलावा सभी वाहनों पर चालक तथा हेल्पर मिलाकर, हाथ ठेले के 220 हेल्पर ऐसे कुल 1251 कर्मचारी काम पर लगाए जाने की जानकारी देते हुए सभी प्रबंध मनपा से हुए अनुबंध के अनुसार कामकाज शुरू किया गया है. काम सुचारू होने की जानकारी भी उन्होंने दी.

Back to top button