पूर्व सांसद अनंत गुढे ने चुनाव आयोग के फैसले की कडी निंदा

कहा- चुनाव आयोग का निर्णय खेदजनक, परिणाम में होगी देरी

अमरावती /दि.2 – राज्य में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार 2 दिसंबर को वोटिंग होगी. हालांकि, चुनाव आयोग ने राज्य में कुछ नगर परिषदों और नगर पंचायत के चुनाव रद्द कर दिए है. इस बीच शिवसेना नेता और अमरावती के पूर्व सांसद अनंत वे चुनाव आयोग के इस फैसले की कडी निंदा की है. अनंत गुढे ने आगे कहा कि, भले ही कहा जाता है कि, स्वायत्त संस्था के बारे में नहीं बोलें, लेकिन मुझे चुनाव आयोग के इस रवैये पर एतराज है, जिसने इतना खेदजनक फैसला लिया.
* चुनाव के नतीजों में देरी हो सकती है
अनंत गुढे ने कहा कि, हो सकता है कि, चुनाव के नतीजों में देरी हो और कल के चुनाव कैंसिल हो जाए और अब वे 20 दिसंबर को हों. इस वजह से कल के चुनावों की वोटों की गिनती जो 3 दिसंबर को होनी थी, रोक दी जाएगी और इसके भी 20 दिसंबर के बाद होने की संभावना है.
* उम्मीदवारों का पैसा खर्च, वोटिंग की तैयारी बेकार
चुनाव आयोग ने नामांकन फार्म भरवाए हैं. उसके बाद उन्होंने नामांकन की जांच की. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दे दिए हैं. उन्हें यह सब करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और अब वोटिंग के समय चुनाव रद्द कर दिया गया, जो खेदजनक है. उम्मीदवारों का प्रचार पर पैसा खर्च हो चुका है. वोटरों ने तय किया कि, किसे वोट देना है. लेकिन यह सब बेकार गया. पूर्व सांसद अनंत गुढे ने स्पष्ट किया कि, एक जागरुक नागरिक के तौर पर मैं चुनाव आयोग की भूमिका का विरोध कर रहा हूं.

Back to top button