अकोट में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कार्यकर्ता भिडे

कई हुए चोटिल, अतिरिक्त बंदोबस्त लगाया

अकोट/ दि. 2- अकोला जिले के अकोट शहर स्थित एक उर्दू लडकों की शाला में बनाए गये मतदान केन्द्र के बाहर आज दोपहर कांग्रेस और राष्ट्रवादी अजीत पवार गट के पदाधिकारियों में जमकर मारपीट होने का समाचार है. खबर में दावा किया गया है कि दोनों पक्षों ने जमकर लात घुसे चलाए. जिसके कारण कई कायकर्ता चोटिल हो गये.
पुलिस को खबर लगते ही मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया और माहौल शांत किया गया. समाचार लिखे जाने तक वहां सशस्त्र बल का पहरा तैनात किया गया था. उसी प्रकार हालात काबू में किए गये थे. दोनों ओर से इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कोई शिकायत अधिकृत रूप से दर्ज नहीं की गई थी.

Back to top button