बावनकुलेे भी चुनाव आयोग पर बरसें

नियमों की बात भी नहीं सुनी

नागपुर/ दि. 2- ंप्रदेश के राजस्व मंत्री और अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी अनेक पालिका तथा पंचायतों के चुनाव स्थगित किए जाने के निर्णय का विरोध किया. बावनकुले ने कहा कि आयोग ने मनमाना अर्थ निकालकर अचानक चुनाव आगे कर दिए. हमने नियमों का हवाला दिया. फिर भी आयोग ने एक न सुनी.
राजस्व मंत्री बावनकुले ने कहा कि चुनाव आयोग ने मनमाना अर्थ निकालकर चुनाव स्थगित किए. उसका यह निर्णय समझ से परे हैं. नागपुर खंडपीठ द्बारा काउंटिंग 15 दिन आगे बढा देने के निर्णय पर बावनकुले ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला आयोग और राज्य सरकार को मान्य करना पडता है. उन्होंने चुनाव आगे न खिसकाने के बारे में आयोग से बारंबार अनुरोध किया था. किंतु किसी ने भी कोई शिकायत या आपत्ति न लेने के बावजूद नियमों का गलत अर्थ निकालकर चुनाव आगे कर दिए. आज तक के इतिहास में चुनाव आयोग ने ऐसा पहली बार करने का दावा भी बावनकुले ने किया.

Back to top button