विधायक संतोष बांगर ने नियमों का किया उल्लंघन

महिला को बटन दबाने कहा, मोबाईल लेकर केंद्र में गए

हिंगोली/दि.2- राज्य में आज मंगलवार 2 दिसंबर को नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए मतदान शुरू है. अनेक नेतओं ने ही मतदान का हक अदा किए रहने के फोटो और वीडियो सामने आ रहे है. हिंगोली जिले के कलमनुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना गट के विधायक संतोष बांगर ने मतदान की गोपनियता का उल्लंघण किया रहने का आरोप सामने आ रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. इस बाबत चुनाव अधिकारी ने जांच शुरू की है.
हिंगोली शहर के बाजार परिसर के मतदान केंद्र क्रमांक 3 में विधायक बांबर ने मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने मतदान कक्ष में जाकर प्रत्यक्ष बटन दबाते समय एक महिला मतदाता को जानकारी दी रहने की बात कही जा रही है. साथ ही इस अवसर पर केंद्र में घोषणा दी रहने का आरोप भी किया हैं. स्व. बालासाहेब ठाकरे विजय रहे, एकनाथ शिंदे आगे बढो हम तुम्हारे साथ है, ऐसी नारेबाजी की रहने का वीडियो दिखाई दे रहा है. साथ ही मतदान केंद्र में संतोष बांगर द्बारा मोबाईल फोन का इस्तेमाल किया दिखाई दे रहा है. मतदान केंद्र में नारेबाजी करना, मोबाईल फोन इस्तेमाल करना अथवा किसी भी तरह की चुनाव गोपनियता का उल्लंघन करना यह आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन माना जाता है. इस कारण उन पर कार्रवाई करने की मांग हो रही है. इस प्रकरण को चुनाव निर्णय अधिकारी ने गंभीरता से लिया है. तत्काल रिपोर्ट मांगी गई हैं. गोपनियता का उल्लंघन होने की बात प्राथमिक रिपोर्ट में पाए जाने पर विधायक संतोष बांगर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी अधिकारी ने दी हैं.

Back to top button