सभी 11 नगराध्यक्ष बीजेपी के

पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल का अंदाज

* जिले में सर्वत्र माहौल भाजपामय
अमरावती /दि.2- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने जिले की सभी 11 नगराध्यक्ष सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के विजय की भविष्यवाणी कर दी. आज दोपहर उनसे अमरावती मंडल ने नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव का मतदान एवं उसका रुझान लेने का प्रयास किया, तो प्रवीण पोटे पाटिल ने स्पष्ट कहा कि, सभी 11 नगराध्यक्ष बीजेपी के चुनकर आ रहे है. सभी पालिका पर भाजपा का परचम जोरदार अंदाज में लहराने का दावा भी बीजेपी के चुनाव प्रचार एवं रणनीति में अग्रणी रहे प्रवीण पोटे पाटिल ने व्यक्त किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि, नगर परिषद हो या नगर पंचायत सभी जगह बीजेपी के ही अधिकांश नगरसेवक विजयी होंगे. आज के मतदान के ट्रेंडस् पर वे यह दावा कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि, प्रवीण पोटे पाटिल ने जब-जब बीजेपी के चुनावों में शानदार प्रदर्शन का दावा किया है, वे खरे साबित हुए हैं.

Back to top button