इतवारा बाजार परिसर में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देश पर अभियान

अमरावती/दि.3 – मनपा द्बारा शहर के बढते अतिक्रमण पर अंकुश रखने के लिए सोमवार 1 दिसंबर को व्यापक अतिक्रमण निर्मूलन अभियान चलाया गया. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के निर्देशानुसार मनपा के अतिक्रमण विभाग ने चित्रा चौक से इर्विन चौक और गांधी चौक परिसर में सुबह से ही भारी मात्रा में कार्रवाई की.
इस अभियान में सडक के दोनों तरफ डेरा जमाए बैठे दुकान, स्टॉल, सब्जी और फल विक्रेताओं के अतिक्रमण, व्यापारियों द्बारा रखे गए फलक समेत पक्के निर्माण हटाए गए. अनेक स्थानों पर फुटपाथ पूरी तरह घेरकर रखी गई थी. जिससे पैदल चलनेवाले राहगिरो को भी परेशानी होती थी. अतिक्रमण विभाग ने जेसीबी, ट्रक और मनुष्यबल की सहायता से अतिक्रमण हटाकर परिसर स्वच्छ कर दिया. सडक किनारे अवैध पार्किंग माल के गोदाम के लिए इस्तेमाल की गई जगह तथा यातायात में दुविधा साबित हो रहे बाहर रखे सामान जब्त कर लिए. मनपा ने नागरिक और व्यापारियों को स्वयंस्फुर्ति से अतिक्रमण हटाने, सार्वजनिक जगह का दुरूपयोग न करने और शहर स्वच्छ व सुरक्षित रखने का आवाहन किया है.
* पुलिस बंदोबस्त तैनात
कार्रवाई के दौरान कोई भी अनुचित घटना घटित न होने के लिए पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. मनपा की तरफ से व्यापारियों को पूर्व सूचना भी दी गई थी. फिर भी कुछ स्थानों पर विरोध की स्थिति निर्माण हुई. लेकिन प्रशासन ने संयमपूर्वक और कानून का पालन करते हुए कार्रवाई पूर्ण की. इसके लिए अमरावती मनपा ने विशेष दल तैयार किया है. हर दिन विविध स्थानों पर जांच व कार्रवाई की जानेवाली है.
* यातायात अबाधित रखने अभियान
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने अतिक्रमण मुक्त शहर और नागरिकों की सुविधा का महत्व का भाग मानते हुए सडक व सार्वजनिक स्थल खुले करने का निर्णय लिया है. अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा निर्माण होता हैं. साथ ही शहर का सौंदर्य भी नष्ट होता हैं. इस कारण यह अभियान लगातार जारी रखने निर्णय जारी रखा हैं. मनपा द्बारा आगामी कुछ दिनों में शहर के प्रमुख चौराहे और बाजापेठ में इस तरह कार्रवाई शुरू रखने के संकेत दिए गए हैं.





