स्वाधार योजना में अब तहसील स्तर पर मिलेगा अनुदान

उच्च शिक्षा लेने के इच्छूक विद्यार्थियों के लिए राहत की बात

अमरावती/दि.3 डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना को अब तहसील स्तर तक बढाया गया है. अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटक के उच्च शिक्षा लेने के इच्छूक विद्यार्थियों के लिए यह काफी राहतभरी बात साबित हुई हैं.

* क्या है स्वाधार योजना
स्वाधार यह समाजकल्याण विभाग के तहत चलाई जानेवाली विद्यार्थियों के लिए निवासी सहायता योजना हैं. अनुसूचित जाति व नवबौध्द विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए आर्थिक समस्या निर्माण न होने के लिए मुक्काम, भोजन और शैक्षणिक साहित्य के लिए शासन अनुदान देता है.

* शैक्षणिक साहित्य के लिए अनुदान
स्वाधार योजना के तहत विद्यार्थियों को निवासी सुविधा के लिए भत्ता, दैनंदिन भोजन के लिए भत्ता, किताब, बुक, आवश्यक साहित्य खरीदी के लिए वार्षिक अनुदान दिया जाता है.

* कौनसे विद्यार्थियों के लिए लागू?
अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटक के लिए जो विद्यार्थी महाविद्यालयीन, व्यवसायीक, स्नातक व उच्च शिक्षण घर से दूर रहकर ले रहा है, ऐसे विद्यार्थियों को स्वाधार योजना का लाभ दिया जाता है.

* 2500 विद्यार्थियों को इस बार लाभ
समाजकल्याण विभाग द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में करिबन 2500 विद्यार्थियों को स्वाधार योजना का लाभ दिया गया है. तहसील स्तरीय विस्तार के कारण पात्रता की संख्या बढने की संभावना हैें.

* शैक्षणिक पात्रता और आय की शर्त
स्वाधार योजना के लाभ के लिए संबंधित विद्यार्थियों को 10 वीं, 12 वीं अथवा स्नातक अभ्यासक्रम 60 फीसद से अधिक अंक रहना आवश्यक है. साथ ही उनके परिवार की आय ढाई लाख रुपए से अधिक न हो.

* कहां और कैसे करे आवेदन?
महाडिबेट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना पडता है. आवश्यक कागजपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, महाविद्यालय प्रवेशपत्र, रहने की रसीद, आवेदन का चयन समाज कल्याण विभाग के जरिए किया जाता है.

* भत्ते के अलावा साल में इतनी रकम
विद्यार्थियों को भोजन, निवास व निर्वाह खर्च के अलावा शैक्षणिक साहित्य के लिए स्वतंत्र वार्षिक अनुदान तहसील स्तर पर अब पहली बार उपलब्ध होनेवाला हैं.

* अनेक विद्यार्थियों को नया अवसर
स्वाधार योजना का तहसील स्तर पर विस्तार किया गया है. इस कारण आर्थिक समस्या के कारण उच्च शिक्षा न करनेवाले अनेक विद्यार्थियों को इस बार इससे नया अवसर मिलेगा.
– राजेंद्र जाधवर, सहायक आयुक्त,
समाजकल्याण विभाग.

* पात्र विद्यार्थियों को मिलनेवाली रकम
खर्च के प्रकार           जिला स्तर              तहसील स्तर
भोजन भत्ता              28 हजार                  23 हजार
निवास भत्ता             15 हजार                  10 हजार
निर्वाह भत्ता               8 हजार                   5 हजार
कुल                        51 हजार                   3800

Back to top button