19 किलो के सिलेंडर का रेट घटा

10.50 रुपए की राहत

अमरावती /दि.3 – कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों 1 दिसंबर से 10 रुपए 50 पैसे कम कर दिए है. जिससे इसका रेट 1766 रुपए से घटकर 1755.50 रुपए हो गया है. अमरावती में तत्काल प्रभाव से नया रेट लागू हो जाने की जानकारी लोकल गैस डीलर्स ने दी और बताया कि, लगातार दूसरे महीने रेट कम किए गए है. पिछली बार 15 रुपए राहत दी गई थी. जिससे दो माह में कमर्शियल सिलेंडर लगभग 26 रुपए सस्ता हो गया है. घरेलू सिलेंडर के रेट यथावत रखे गए हैं. उसी प्रकार तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का उपयोग लगातार बढ रहा है. कैटरर्स के साथ ही तमाम होटल्स, रेस्टॉरेंट, भोजनालय में कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ही भोजन बनाया जाता है. ऐसे में सिलेंडर के रेट लगातार दूसरे माह घटाए जाने से होटल संचालकों द्वारा राहत बताई जा रही है.

Back to top button