तडीपार गुंडा गिरफ्तार

अमरावती/दि.3 – परिसर में घुमनेवाले कुख्यात तडीपार अपराधि को क्राईम ब्रांच के दल ने पकडकर राजापेठ पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम महावीर नगर निवासी शुभम विनायक क्षीरसागर (31) हैं.
क्राइम ब्रांच के दल ने बुधवार को दोपहर में नवाथे चौक से सटकर स्थित देशपांडे प्लॉट परिसर से उसे कब्जे में लिया और राजापेठ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया है.





