नया अकोला में उमडेगा जनसैलाब
सांसद मुकूल वासनीक व सांसद प्रणिती शिंदे आएंगे

अमरावती/दि.3 – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 69 वें महावपरिनिर्वाण दिन निमित्त नया अकोला में 6 दिसंबर को पवित्र अस्थी स्मारक के पास कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभिवादन सभा का आयोजन किया गया है.
पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मार्गदर्शन में इस अभिवादन यात्रा का पिछले तीन साल से आयोजन किया गया जा रहा है. इस वर्ष इस अभिवादन सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राज्यसभा सांसद मुकूल वासनिक और सोलापुर संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रणिती शिंदे उपस्थित रहनेवाली है. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पवित्र अस्थी स्मारक का जतन करना और इस ऐतिहासिक स्मारक को आम जनता तक पहुंचाना, पुस्तकों की भव्य प्रदर्शनी लगाना, इस कार्यक्रम निमित्त विविध प्रकाशन संस्थाओं की किताबे उपलब्ध कर दी जानेवाली है. इस अभिवादन यात्रा में जिले के प्रत्येक विहार में स्थित वंदना संघ सामाजिक संगठना तथा सभी नागरिक बडी संख्या में शामिल होकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित करेंगे.





