चुनाव आयोग प्रचंड हडबडी में

यशोमति ठाकुर ने की आलोचना

अमरावती /दि.3 – कांग्रेस नेत्री तथा पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने राज्य चुनाव आयोग की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि, आयोग द्वारा जो निर्णय किया जाना था, वह कोर्ट द्वारा कान उमेठकर किया जा रहा है. जीवन में इतना दिग्भ्रमित आयोग नहीं देखा. आयोग के पास निर्णय क्षमता रहती थी. अब आयोग सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप भी यशोमति ठाकुर ने लगाया.
ठाकुर ने कहा कि, अब 21 दिसंबर को काउंटिंग होने वाली है. चुनाव आयोग को इस बारे में हाईकोर्ट को निर्देश देने पडे हैं. जबकि उसने 2 दिसंबर को नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव का मतदान करने एवं अगले दिन काउंटिंग का निर्णय कर लिया था. हालांकि एक दिन पहले ही आयोग ने अनेक पालिका के चुनाव 20 दिसंबर को करवाने की घोषणा की थी. जिससे आयोग केवल सरकार के इशारे पर काम करने की बात साबित होती है.

Back to top button