समाज में परिवर्तन लाना जरूरी

श्री माहेश्वरी पंचायत चुनाव

* 5 स्वतंत्र उम्मीदवार कर रहे घर-घर प्रचार
अमरावती/ दि. 3 – तीन दिनों बाद होने जा रहे श्री माहेश्वरी पंचायत के त्रैवार्षिक किंतु महत्वपूर्ण चुनाव हेतु महेश पैनल का जोरदार प्रचार शुरू होने के बाद 5 स्वतंत्र कार्यकारिणी सदस्य उम्मीदवारों ने भी घर- घर प्रचार प्रारंभ कर दिया है. समाज में परिवर्तन लाना जरूरी रहने का नारा इन उम्मीदवारों ने दिया है. पांचों ही प्रत्याशी सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत रहें हैं. ऐसे में समाज बंधु वोटर्स से प्रतिसाद मिलने का भी दावा वे कर रहे हैं.
इन उम्मीदवारों में डॉक्टर नंदकिशोर भूतडा, राजेश चांडक, सोनोरा के पूर्व सरपंच डॉ. राजेश चांडक, अमित मंत्री एवं प्रमोद राठी का समावेश है. यह अपक्ष उम्मीदवार श्री माहेश्वरी पंचायत की कार्यकारिणी के सदस्य बनने इच्छुक है. उन्होंने एक पेज का 10 बिंदुओं का घोषणापत्र भी जारी किया है. जिसमें नाना प्रकार के वादे और बदलाव के वादे किए गये हैं.
इनमें कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने वाले सदस्यों मेंं डॉ. नंदकिशोर भूतडा, राजेश पन्नालाल चांडक, डॉ. राजेश प्रेमप्रकाश चांडक, अमित मंत्री व प्रमोद राठी का समावेश हैं. आगामी चुनाव को लेकर इन निर्दलीय सदस्यों द्वारा किन कार्यो केा प्राथमिकता देकर समाज हित में कार्य किया जाएंगा. इसका घोषणापत्र उन्होंने संयुक्त रूप से जारी किया हेै, जिसमें उनका कहना हैं. कि समाज के लिए संचालित विविध योजनाओं की जानकारी देने धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में फलक के साथ एक व्यक्ति की नियुक्ति की जाएंगी. साथ ही उन्हें समय-समय पर भवन में आवेदन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. समाज के नवयुक्त को नया स्थान देने तथा नवयुवक मंडल के साथ महिला मंडल को पंचायत अंतर्गत किया जाएंगा. उनकी कार्यकारिणी के फलक भी भवन परिसर में लगाएं जाएंगे, माहेश्वरी भवन में समाज के लिए पंचायत अस्पताल नियमित रूप से शुरू रखा जाएगा.

चुनाव की तैयारी
उधर माहेश्वरी भवन में आगामी रविवार 7 दिसंबर को सुबह 10 से 5 बजे दौरान होनेवाले 15 पदों के चुनाव हेतु व्यापक तैयारी चुनाव अधिकारी एड रामपाल कलंत्री की देखरेख में चल रही है. कुल 2045 वोटर्स माहेश्वरी समाज की सर्वोच्च संस्था के सरपंच एवं 14 कार्यकारिणी पदों हेतु मतदान करनेवाले हैं. चुनाव अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मतदाता को सभी 15 वोट देना अनिवार्य हैं. बकायदा अलग- अलग बैलेट पेपर छपाए गये हैं. समाज में चुनाव को लेकर उत्सुकता पूर्ण वातावरण हैं. रविवार को होनेवाले मतदान का नतीजा सोमवार 8 दिसंबर को घोषित किए जाने की जानकारी चुनाव अधिकारियों ने दी.

Back to top button