चुनाव आयुक्त के विरोध में महाभियोग लाया जाए
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की मांग

नागपुर/दि.3 – राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहते है कि चुनाव आयोग की ऐसी प्रक्रिया पहली बार देख रहे है. यदि मुख्यमंत्री ऐसा कहते होगे तो संविधान की धारा 243 के तहत चुनाव आयुक्त पर महाभियोग लाना चाहिए. हम तुम्हारे साथ है. हम भी चुनाव आयोग की प्रक्रिया पहलीबार देख रहे हैं. ऐसा रहते हुए भी सरकार महाभीयोग न लाए तो चुनाव आयोग के पीछे आप ही हो ऐसा कहना गलत नहीं होगा, ऐसी टिप्पणी कांग्रेस नेता नाना पटोले ने की.
स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में जो धांधली दिखाई दे रही है और मतदाताओं में असंतोष निर्माण करने का काम जो चुनाव आयोग ने किया हैं, ऐसे चुनाव आयुक्त के विरोध में महाभियोग लाना ही चाहिए. चुनाव आयुक्त के विरोध में महाभियोग लाने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाना चाहिए, ऐसी हमारी मांग है, ऐसा भी पटोले ने कहा.





