उपराजधानी में हिट एंड रन की श्रृंखला
तीन दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

नागपुर/दि.3 – लापरवाही से वाहन चलानेवालों की संख्या तेजी से बढ रही है, ऐसी और तीन घटनाओं के कारण गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों की मृत्यु हो गई. अभियान के कारण रात की सडक दुर्घटनाओं की मृत्यु संख्या में कमी आने का दावा करनेवाली यातायात शाखा दिन में होनेवाली मृत्यु पर रोक लगाने में विफल साबित हुई हैं. जानलेवा दुर्घटना की एक घटना पार्डी थाना क्षेत्र और दूसरी हिंगणा के गुमगांव में घटित हुई. जबकि तीसरी घटना वाठोडा थाना क्षेत्र के दिघोरी टोल नाका पर घटित हुई.
पार्डी थाना क्षेत्र में नागपुर- हैद्राबाद महामार्ग पर दुपहिया में पेट्रोल भरकर घर की तरफ रवाना हुए. टीवीएस स्कूटी को तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. इस हादसे में कुचले गए व्यक्ति का नाम गुलशन नगर निवासी महादेव दामोदर पिंपलघरे 51 हैं. महादेव पेट्रोलपंप से गाडी में पेट्रोल भरकर घर जा रहा था. हादसे में गंभीर रूप से घायल महादेव की सोमवार की शाम उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इसी तरह हिंगणा थाना क्षेत्र में घर से एमआईडीसी काम के लिए निकले दो लोगों की अज्ञात वाहन की टक्कर में मृत्यु हो गई. हुडकेश्वर निवासी रामेश्वर हेमराज लोणगाडगे (37), संजय गांधी नगर निवासी सूरज रमेश राउत (32) और वर्धा जिले के पांजरा निवासी नंदकिशोर साठे की दो अलग-अलग दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
बुटीबोरी एमआइडीसी एक कारखाने में काम करनेवाला रामेश्वर लोणगाडगे यह सोमवार की शाम अपने दोस्त पुनीत परमानंद रामटेके (37) और सुरज राउत यह दुपहिया से हिंगणा परिसर के गुमगांव के पास के सिध्दीविनायक शाला के पास से जा रहे थे. महामार्ग पर गतिरोधक रहने से दुपहिया चालक पुनीत रामटेके ने वाहन की रफ्तार कम की. उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात चारपहिया वाहन ने लोणगाडगे की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया पर पीछे बैठे रामेश्वर और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए एम्स में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. एक अन्य दुर्घटना वाठोडा थाना क्षेत्र के दिघोरी उडानपुल के पास टोल नाका पर घटित हुई. तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर ने टोल नाका का बुथ उडा दिया. इस बुथ में विशाल आपकाजे (25) नामक युवक कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं. मंगलवार को तडके 4 बजे के दौरान वह ड्यूटी पर रहते नंदकिशोर साठे नाईट ड्यूटी निपटाकर कैबीन के बेंच पर सोया था. तडके 4 बजे टिप्पर ने यह कैबिन उडा दी और घटनास्थल से पलायन कर दिया. इस हादसे में घायल हुए साठे की मृत्यु हो गई.





