शहर की छह प्रमुख परियोजनाओं को मिल रही गति
आयुक्त सौम्या शर्मा की अध्यक्षता में मनपा में समीक्षा बैठक

* बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने संबंधी की गई चर्चा
अमरावती/दि.3 – महानगर पालिका क्षेत्र में बढते यातायात, नागरिकों की सुरक्षा और बुनियादी सुविधांओें को मजबूत करने के उद्देश से मंगलवार 2 दिसंबर को मनपा में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. महानगर पालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के आदेशानुसार मंगलवार, 2 दिसंबर को दोपहर 4 बजे आयुक्त कक्ष समीप स्थित सभागृह में यह बैठक संपन्न हुई, शहर की छह प्रमुख परियोजनाओं को गति देने के दृष्टिकोन से यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुई.
बैठक में राजापेठ अंडरपास यातायात कंजेशन पर प्रभावी उपाय करने निर्देश देने के साथ-साथ राजापेठ क्षेत्र में बढते यातायात के मद्देनजर अंडरपास में लंबित कार्य, अतिरिक्त ड्रेनेज, प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई, आयुक्त ने संबधित विभागों को मौजूदा समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए. बैठक अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंन्द्र वानखडे, प्रती डेहनकर, यहर अभियंता रविंन्द्र पवार, राजापेठ ट्रैफिक शाखा के पुलिस निरिक्षक प्रवीण वांगे, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.एस गोमकाळे, महावितरण अमरावती के कार्यकारी अभियंता , महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के उपविभागीय अभियंता संजय लेवरकर, एमआरआई डीसीएल के महाप्रबंधक टी. हुसैन, नगर रचना विभाग के सहायक संचालक सागर वानखडे, राजापेठ बसस्थानक के आगार प्रबंधक सी.बी यादव, रेलवे विभाग भुसावल के सुनील वासेकर, बडनेरा के असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर विनोद राणे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, मनपा उपभियंता प्रवीण इंगोले, श्रीरंग तायडे, मंगेश कडू, चिन्मय देशपांडे, तथा नागपूर कंसल्टेंट हर्षल बोरखडे उपस्थित थे.
* आगामी कार्यपद्धति पर विशेष ध्यान
राजकमल चौक शहर के यातायात का मुख्य केंन्द्र होने के कारण फ्लाईओवर के डिजाइन, तकनीकी पहलू और आगामी कार्यपध्दति पर विशेष ध्यान दिया गया. आयुक्त ने इस परियोजना को नागरिकों की सुविधा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात स्पष्ट की.
* गोपाल नगर अंडरपास पर चर्चा
गोपाल नगर अंडरपास के सबंधित कार्यो के लिए रेलवे विभाग से समन्वय आवश्यक होने की बात बैठक में रखी गई. बारिश में पानी भराव, मार्ग में परिवर्तन और वैकल्पित चर्चा हुई. गोपाल नगर फुट-ओवर ब्रिज नागरिक सुरक्षा हेतु अनिवार्य होने के कारण गोपाल नगर क्षेत्र में पैदल यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए फुट-ओवर ब्रिज के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, विशेषकर स्कूलों विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस प्रकल्प की तात्कालिकता स्वीकार की गई.





