मिलने से इंकार करने पर पहले पति ने मारा चाकू
यवतमाल के जाम रोड की घटना

यवतमाल/दि.3 – मिलने से इंकार करने पर विवाहित महिला पर उसके पहले पति ने चाकू से हमला कर दिया. यह घटना 1 दिसंबर की रात 8.30 बजे के दौरान नालमवार ले-आउट जाम रोड पर घटित हुई. हमले में घायल महिला का नाम प्रीती पायरू देवतले (32) है. जबकि आरोपी का नाम जयराम श्यामराव पवार (35) हैं.
प्रीती का मार्केटिंग का व्यवसाय है. 8 वर्ष पूर्व उसके जयराम के साथ प्रेमसंबंध स्थापित हुए थे और विवाह हुआ था. लेकिन संतान न होने के कारण जयराम ने पांच वर्ष पूर्व दूसरी महिला के साथ विवाह किया. तब से प्रीती अपनी मां और भाई के साथ अकेली रहती थी. कुछ दिन पूर्व जयराम विक्की को मिलने के लिए बुला रहा था. लेकिन प्रीती इंकार कर रही थी. इस बात से संतप्त हुआ जयराम सोमवार की रात प्रीती के घर पहुंचा और हंगामा मचाने लगा. अपनी पहली पत्नी को मिलने न आने पर गालीगलौच की और जान से मारने की धमकी दी. घुस्से में उसने घर के सामान की फेंकफाक की. विवाद बढने पर घर के बाहर रेणुका माता मंदिर के पास जयराम ने चाकू निकालकर प्रीती पर वार कर दिया. इसमें प्रीती गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रीती का भाई उसे तत्काल अवधूतवाडी थाना ले गया. प्रीती की शिकायत पर उसने आरोपी जयराम पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले की जांच सहायक निरीक्षक बडगुजर आगे कर रहे हैं.





