विदर्भ के कश्मीर में 85.2 प्रतिशत मतदान
48 उम्मीदवार, भाजपा-कांग्रेस की बीच सीधे मुकाबला

चिखलदरा/दि.3 -विदर्भ का कश्मीर कहे जाने वाले चिखलदरा पर्यटन स्थल पर सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 3365 मतदाताओं में से 2865 मतदाताओं ने मतदान किया. नगराध्यक्ष सहित 48 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में सील हुआ. 21 दिसंबर को उनके भाग्य का फैसला होगा.
नगर परिषद के 20 प्रभागों में 45 तथा नगराध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है. तथापि भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्रसिंह सोमवंशी और कांग्रेस के शेख अब्दुल शेख हैदर के बीच सीधा मुकाबला हुआ. शाम 5.30 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण हुआ. सुबह दो स्थानों पर वोटिंग मशीन में खराबी आई थी, परंतु तुरंत वह बदल दी गई. चुनाव दौरान कुछ स्थानों पर दोपहर 1.30 बजे से लंबी कतार लगी थी. चुनाव निर्णय अधिकारी तथा तहसीलदार जीवन मोरणकर, मुख्याधिकारी गीता वंजारी समेत चुनाव में अधिनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों ने पुलिस बंदोबस्त में मतदान शांतिपूर्ण कराया.
* मुंबई-दिल्ली से आए थे मतदाता
प्रभाग में मतदाताओं की संख्या कम रहने से प्रत्येक वोट पर उम्मीदवारों का ध्यान था. इसके लिए नौकरी व व्यवसाय निमित्त दिल्ली, मुंबई और अमरावती व विदर्भ के अन्य स्थानों पर गए मतदाता मतदान के लिए अपने गांव लौटे.





