नांदगांव में मतदाताओं की कतारें लगीं
73.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

* 8824 ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
नांदगांव खंडेश्वर/दि.3 – स्थानीय नगर पंचायत में नगराध्यक्ष और 17 प्रभागों में 17 नगर सेवक पदों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. इस चुनाव में कुल 12 हजार 39 मतदाता थे. इनमें 6055 पुरुष और 5984 महिला मतदाता थे. मंगलवार को 8824 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल मतदान 73.3 प्रतिशत रहा.
इसमें 4585 पुरुष और 4239 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दोपहर बाद मतदान केंद्र पर कतारें लग गईं. घर के काम निपटाकर दोपहर में मतदान करने निकली महिला मतदाताओं में उत्साह देखा गया. जिलाधिकारी ने यहां पहुंचकर मतदान केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस चुनाव के लिए मुंबई, पुणे, सूरत के साथ-साथ आसपास के जिलों और गांव से बाहर काम के लिए गए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नांदगांव आए थे.





