हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर का 350 वां शहीदी दिवस

नागपुर के नारा में 7 को उमडेंगे 5 लाख श्रद्धालु

* अति विशाल पंडाल और भव्य लंगर की जोरदार तैयारी
* कार्यस्थल को दिया गया सुरेश चंद्र सूरी का नाम
नागपुर/दि.3 – यहां नारा स्थित सुरेश चंद्र सूरी मैदान पर आगामी रविवार 7 दिसंबर को होने जा रहे हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस उपलक्ष्य भव्य आयोजन हेतु अति भव्य तैयारियां लगभग फाइनल हो गई है. कार्यक्रम में 5 लाख श्रद्धालुओं के देशभर से आने की संभावना को देखते हुए आयोजकों ने व्यापक, विशाल, भव्य-दिव्य प्रबंध करने का दावा किया है. देश के सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, डीसीएम एकनाथ शिंदे, अजीत पवार भी समारोह में मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे.
* विदर्भ में अभूतपूर्व, अनूठा
श्री कलगीधर दरबार गुरुद्वारा के अध्यक्ष तथा समारोह संयोजन समिति के विदर्भ अध्यक्ष गुरुमीत सिंह खोखर ने रविवार के आयोजन को अभूतपूर्व और विदर्भ की दृष्टि से सर्वाधिक अनूठा बताया. उन्होंने कहा कि, राज्य शासन द्वारा समर्थित गुरु तेग बहादुर साहिब के बलिदान को याद करने का यह अनूठा उत्सव एवं कार्यक्रम रहनेवाला है. जिसमें भाग लेने के लिए विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं.
* 40 हजार की क्षमता के पंडाल
उन्होंने बताया कि, विराट पंडाल आच्छादित किया गया है. जिसमें करीब 40 हजार सीटे रहेगी. पास में ही अन्य पंडाल भी लगाए गए है. जहां हजारों-लाखों लोगों के लिए लंगर का प्रबंध किया जाना है. उसी प्रकार एक पंडाल में गुरु तेग बहादुर के जीवन, सिद्धांतों और शिक्षा पर आधारित ऐतिहासिक चित्रयुक्त प्रदर्शनी भी रहेगी. प्रवेशद्वार के पास जूता घर रहेगा. आनेवाले श्रद्धालु को अपने जूते-चप्पल वहां रखने की सुविधा होगी. आयोजको ने भरपूर मात्रा में पेयजल, स्वच्छता गृह और पार्किंग व्यवस्था भी की है.
* आधा किमी दूर रहेंगे वाहन
खोखर ने बताया कि, बडी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए कार्यस्थल से 500 मीटर दूरी पर ही सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा. वरिष्ठ के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध रहेगा. अन्य लोग पैदल चलकर पंडालों तक पहुंचेंगे. नागपुर में अपनी तरह का यह पहला अति विशाल सम्मेलन है. जिसमें सिख, सिकलीगर, बंजारा, लबाना, मोहयाल, सिंधी और अन्य समाज के लाखों लोग उमडने की संभावना है.

Back to top button