1112 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
जिले की 11 नगर परिषद और पंचायत में बंपर वोटिंग

* 100 में से 68 से अधिक वोटर ने किया मताधिकार का प्रयोग
* चिखलदरा छोड सभी जगह पुरुषों का मतदान अधिक
अमरावती/दि.3 – नगर परिषद और नगर पंचायत के आम चुनाव में मंगलवार को जिले की 11 निकाय में देर शाम तक वोटिंग चलने से आंकडे रात्रि तक प्राप्त हो सके. जिससे स्पष्ट हो गया कि, निकाय चुनाव रहने पर भी वोटर्स ने जागरुकता दिखाई और जिले में कुल 3 लाख 12 हजार के वोटिंग में से 2,13,656 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग प्रतिशत 68.38 रहा. जिसे सियासत के जानकार बंपर वोटिंग मान रहे हैं. महिला-पुरुष की बात करें तो 1,02,171 महिलाओं की तुलना में 1,11,482 पुरुष वोटर्स ने मतदान में बाजी मार ली. इस मामले में केवल चिखलदरा में महिलाएं आगे रही. वहां 1,409 महिलाओं ने वोट डाला. पुरुषो वोटर्स की वहां संख्या 1,400 से कम रही. तीन किन्नरों द्वारा वोटिंग किया गया, जो धारणी और चिखलदरा के रहे. अब नगराध्यक्ष पदों के 64 एवं नगरसेवक पदों के 1,048 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. जनादेश की घोषणा कोर्ट के आदेशानुसार आगामी रविवार 21 दिसंबर को गणना पश्चात की जाएगी. तब तक 19 दिनों के वास्ते विभिन्न नगरों में बनाए गए स्ट्राँगरुम में जनादेश द्विस्तरीय सुरक्षा प्रबंधों में रखा गया है.
बता दें कि, जिले की सबसे बडी और एकमात्र ‘अ’ श्रेणी पालिका अचलपुर सहित वरुड, दर्यापुर, मोर्शी, चिखलदरा, शेंदूरजनाघाट, चांदुर रेलवे, चांदुर बाजार, धामणगांव रेलवे एवं नगर पंचायत धारणी तथा नांदगांव खंडेश्वर में नगराध्यक्ष और नगरसेवक पदों के वास्ते वोटिंग लिया गया है. जिसमें कडाके की सर्दी के बावजूद वोटर्स ने उत्साह से मतदान किया. प्रजातंत्र के प्रहरी के रुप में अपने-आप को सिद्ध करने के लिए लाखों वोटर्स आगे आए.
* वोटिंग में चिखलदरा, शें.घाट आगे
वोटिंग की बात करें तो सर्वाधिक 85 प्रतिशत के साथ चिखलदरा नंबर-1 रह है. इसके बाद 73.53 प्रतिशत वोटिंग शेंदूरजनाघाट और 73.30 प्रतिशत वोटिंग नांदगांव खंडेश्वर में दर्ज किया गया. वरुड में मात्र 64 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जिले में सबसे कम परसेंटेज है. पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण छीटपूट घटना छोडकर जिले में मतदान सर्वत्र शांतिपूर्ण और सुचारु रहने की जानकारी चुनाव प्रशासन ने दी है.
* नगर परिषद और नगर पंचायत आम चुनाव का वोटिंग
(सुबह 7.30 से दोपहर 5.30 बजे तक हुआ मतदान) नगर परिषद/नगर पंचायत हुआ मतदान पुरुष महिला प्रतिशत
अचलपुर 69,496 36,850 32,646 69.73
वरुड 26,200 13,484 12,716 64.07
दर्यापुर 25,108 13,112 11,996 68.66
मोर्शी 21,623 11,287 10,336 65.78
चिखलदरा 2,868 1,398 1,409 85.23
शेंदुरजनाघाट 13,819 7,255 6,564 73.53
चांदुर रेलवे 12,415 6,452 5,963 68.49
चांदुर बाजार 12,613 6,537 6,076 67.13
धामणगांव रेलवे 12,182 6,217 5,965 67.21
धारणी 8,508 4,305 4,201 64.43
नांदगांव खंडेश्वर 8,824 4,585 4,239 73.30
कुल हुआ मतदान 2,13,656 1,11,482 1,02,171 68.38 * 1,08,780 वोटर्स रहे उदासीन
– महिलाओं की संख्या अधिक
शासन की अनेकानेक लाभकारी योजनाओं का फायदा लेने के बावजूद मनपसंद कारभारी चुनने की संधी मिलने पर भी जिले में लाखों लोगों ने वोट डालने से परहेज किया. जिले में 11 पालिका और पंचायतों के चुनाव हेतु मंगलवार को संपन्न वोटिंग से साफ हो गया कि, 1 लाख 8 हजार से अधिक वोटर्स अपना मतदान करने नहीं पहुंचे. इनमें भी महिलाओं की तादाद अधिक रही. 54 हजार 693 महिलाएं वोटिंग से विमुख रहने की बात स्पष्ट हुई है. बता दें कि, महायुति सरकार ने महिलाओं के वास्ते लाडली बहन योजना प्रारंभ की है. गत सवा वर्ष से प्रत्येक आवेदनकर्ता महिला को प्रति माह 1500 रुपए मिल रहे हैं. उसी प्रकार लगभग इतनी ही तादाद में वैध पुरुष वोटर्स भी मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे. कुछ मात्रा में लोगों को उसी दिन जरुरी कार्य आने की बात समझी जा सकती है. किंतु 30 प्रतिशत से अधिक वोटर्स के मतदान से दूर रहने का विषय जानकार अधोरेखित कर रहे हैं. वॉर्डनिहाय चुनाव रहने से एक-एक वोट कीमती रहने पर भी 11 पालिका-पंचायत में एक लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट ही नहीं डाला. जिस पर प्रश्न उपस्थित किए जा रहे हैं.





