विदर्भ और मराठवाडा में कोल्डवेव कायम
प्रदेश के अनेक भागों में वातावरण बदरीला

नागपुर/दि.3 – उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण विदर्भ तथा मराठवाडा के अधिकांश हिस्से अभी भी सर्द बने हुए हैं. ऐसे में कुछ अन्य भागों में बारिश की संभावना बताई जा रही है. पुणे सहित पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तरी भागों में भी आसमान में बादल छाए हैं. कहीं-कहीं तमिलनाडू के चक्रवाती तूफान के कारण बरसात भी होने की संभावना बताई जा रही है.
विदर्भ में भंडारा 9 डिग्री सेल्सीअस के साथ सर्वाधिक कोल्ड रहा. अन्य शहरों और गांवों में भी पारा घसरा हुआ है. अमरावती संभाग में सभी पांच जिलों में तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सीअस दर्ज किए जाने की जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञों ने 5 दिसंबर से कडाके की सर्दी की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में लोगों ने गर्म कपडे का आश्रय बढाने के साथ गर्म पेयों पर ध्यान देना जारी रखा है. मराठवाडा के भी कई गांवों-शहरों में पारा घसरा है. जिससे जनजीवन पर असर पडा है.





