बलवंत वानखडे सीधे दिल्ली में जाकर रेल मंत्री से मिले

अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन नहीं होगा शिफ्ट

* रेल मंत्री वैष्णव ने सांसद बलवंत वानखडे को दिया भरोसा
* दो पेज का पत्र सौंपा, राजकमल रेलवे ब्रिज बंद करने पर भी उठाए सवाल
* फ्लाइओवर रिपेयर का अब तक नहीं मिला प्रस्ताव
अमरावती/दि.3 – शहर और जिले के सबसे ज्वलंत मुद्दे अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन को शिफ्ट किए जाने के प्रस्ताव का कडा विरोध करते हुए सांसद व कांग्रेस नेता बलवंत वानखडे ने आज दिल्ली में पहुंचते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की. उन्हें रेलवे स्टेशन शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर कडी जनभावना से अवगत कराकर प्रस्ताव कैंसल कर देने की मांग रखी. रेल मंत्री ने तुरंत सांसद वानखडे को भरोसा दिला दिया कि, स्टेशन शिफ्ट नहीं होगा. राजकमल रेलवे ब्रिज मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने भी कहा. ब्रिज मरम्मत का प्रस्ताव अब तक नहीं मिलने की जानकारी रेल मंत्रालय ने सांसद वानखडे को दी.
उल्लेखनीय है कि, बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने पत्रकार परिषद लेकर अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन लगभग आधा किलोमीटर राजापेठ की तरफ खिसकाने का प्रस्ताव देने की जानकारी दी थी. हालांकि मॉडल स्टेशन बंद नहीं किए जाने का खुलासा भी उन्होंने कर दिया था. उसके बावजूद चहुंओर से शहर और जिले में ऐसे प्रस्ताव का घोर विरोध हो रहा था.
जिले के सांसद बलवंत वानखडे आज ही दिल्ली पहुंचे और उन्होंने दो पेज का निवेदन लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्हें संपूर्ण विषय समझाकर बतलाया. मॉडल स्टेशन से रोजाना जानेवाली ट्रेनों व यात्रियों का ब्यौरा दिया, तब रेल मंत्री ने स्टेशन शिफ्ट नहीं होने की बात द़ृढता से कही. सांसद वानखडे ने अमरावती मंडल से फोन पर बातचीत में उक्त दावा किया.
* राजकमल रेलवे ब्रिज का मसला
सांसद वानखडे ने राजकमल रेलवे ब्रिज के जर्जर होने के कारण प्रशासन द्वारा उसे बंद किए जाने का मुद्दा भी उपस्थित किया. जिस पर रेल मंत्री ने कहा कि, ब्रिज की मरम्मत का प्रस्ताव नहीं आया है. वह प्रस्ताव अति शीघ्र भेजने के लिए कहा जाए. ऐसी जानकारी भी सांसद वानखडे ने दी. उन्होंने बताया कि, रेलवे ब्रिज के गत तीन माह से बंद पडने के बाद अमरावती के लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में भी रेल मंत्री को अवगत कराया.
सांसद वानखडे ने रेल मंत्री का ध्यान मूल समस्या की ओर दिलाया. उन्होंने बताया कि, रेलवे ब्रिज की मरम्मत करने की बजाए उसे पूरा गिराए जाने की कोशिश हो रही है. ट्रैफिक की समस्या हल करने भारत के किसी भी शहर में कोई बडा रेलवे स्थानक बंद नहीं किया गया है. साथ ही जब सिटी प्लानिंग की पॉवर टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट के पास होती है, ऐसे में एक प्राइवेट इंजीनियर के सुझाव पर आधारित प्रपोजल को स्वीकृति देना गंभीर और समझ से बाहर बात है. सांसद वानखडे ने रेल मंत्री के सामने 5 प्रस्ताव मुख्य रुप से रखे. जिसमें अमरावती रेलवे स्टेशन के स्थायी विकास, नई ट्रेनों के प्रपोजल, यार्ड एक्सटेंशन, यात्रि सुविधाओं हेतु एक विशेष प्लान बनाने की मांग भी रखी. उसी प्रकार स्टेशन हटाने के प्रपोजल के पीछे संबंधित अधिकारियों, कंसल्टंटस् और कॉन्टेक्स की विशेष एवं हाई लेवल जांच की मांग भी सांसद वानखडे ने उपस्थित की. उन्होंने रेलवे फ्लाइओवर के रिपेयर का काम तुरंत शुरु करने के ऑर्डर देने की मांग की.

Back to top button