सरपंच पति, ग्रामसेवक सहित रिश्वत मांगने वाले चार गिरफ्तार

चेक पर हस्ताक्षर के लिए मांगे थे 50 हजार रुपए

अमरावती/दि.4 – ग्राम कवठा बहाले में हुए गंभीर भ्रष्टाचार प्रकरण में सरपंच के पति, ग्रामसेवक, विस्तार अधिकारी और एक ठेकेदार सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रिश्वत मांगने का अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों पर शिकायतकर्ता से मानधन के चेक पर हस्ताक्षर करवाने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है, जो बाद में 40 हजार रुपए पर तय हुई थी. इस में 40 हजार रुपए पर तय हुई थी. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को सरपंच किरण मेश्राम के पति आरोपी पार्वती नगर निवासी शशिकांत मनोहरराव मेश्राम (35), कठोरा नाका निवासी ग्राम सेवक सुरेंद्र आजाबराव कुरवाडे (40), पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी प्रल्हार नामदेव तेलंग (53) और पार्वती नगर निवासी ठेकेदार चंदन बाबाराव नागमोते (38) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ग्राम रोजगार सेवक के रूप में किए गए काम का 1 लाख 62 हजार 500 रुपए का मानधन प्राप्त करने के लिए सरपंच के हस्ताक्षरवाला चेक लेने गए थे. तभी सरपंच के पति शशिकांत मेश्राम, ग्रामसेवक सुरेंद्र कुरवाडे ने संयुक्त रूप से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. यह सारी बातचीत 19 नवंबर की शाम 5 बजे के दौरान पार्वती नगर स्थित महात्मा फुले कॉलेज के पास की गई थी. इसके बाद इस मामले की शिकायत एसीबी कार्यालय में की गई. जांच में सामने आया कि शशिकांत मेश्राम ने सरपंच की तरफ से 40 हजार रुपए की मांग की. वहीं ग्रामसेवक सुरेंद्र कुरवाडे ने सरपंच के लिए 30 हजार रुपए की मांग की. विस्तार अधिकारी प्रल्हाद तेलंग और ठेकेदार चंदन नागमोते ने भी शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए उकसाया. 19 नवंबर को एसीबी ने जाल बिछाया. लेकिन शिकायतकर्ता पर संदेह होने के कारण आरोपियों ने पैसे स्विकार नहीं किए. इसके बावजूद जांच में पर्याप्त सबूत मिलने पर चारों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ खोलापुरी गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बापू बांगर, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, पर्यवेक्षण अधिकारी सुनील किनगे, योगिता ठाकरे, मंगेश मोहोड, चित्रा मेसरे, ज्ञानोबा फड, निलीमा सातव, सुजाता बनसोड, प्रमोद रायपुरे, आशीष जांभोले, वैभव जायले, उपेंद्र थोरात, शैलेश कडू, महेंद्र साखरे, युवराज राठोड, राजेश मेटकर, किटुकले ने की.

Back to top button