कुख्यात बाली पर एमपीडीए की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर सेंट्रल जेल रवाना

अमरावती/दि.4 – शहर के कुख्यात अपराधी फिराजे काजी उर्फ बाली जहीरूद्दीन काजी (33) पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई है. वर्ष 2021 से लगातार संगीन अपराधिक गतिविधियों में लिप्त फिरोज काजी के खिलाफ नागपुरी गेट थाने में 8 संगीन मामले दर्ज हैें.
इन अपराधों में मारपीट, हमला, हत्या, जान से मारने की धमकी, छेडछाड, फिरौती मांगना, नशीले पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार रखना, हथियारों की अवैध बिक्री, तडीपार आदेश का उल्लंघन तथा अधीसूचना उल्लंघन का समावेश हैं. इसके पूर्व भी उसपर प्रतिबंधक कार्रवाई और तडीपार की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद वह लगातार अपराधिक गतिविधियों में सक्रीय था. इस कुख्यात के खिलाफ एमपीडीए का प्रस्ताव नागपुरी गेट के थानेदार हनमंत उरलागोंडावार, जनार्दन सालुंखे द्बारा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया था. क्राईम ब्रांच के मार्गदर्शन में यह प्रस्ताव सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे, निरीक्षक सीमा दातालकर, संदीप चव्हाण तथा एमपीडीए सेल के अधिकारी इमरान नायकवडे, सहायक निरीक्षक अजय मिश्रा, चेतन कराडे और नागपुरी गेट थाने जवान आनंद ठाकुर, मंगेश बोरकर द्बारा पूर्ण किया गया. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने इस प्रस्ताव पर आदेश जारी किए. आदेश को तामिल करने के बाद आरोपी फिरोज काजी को एमपीडीए के तहत निर्धारित अवधि के लिए अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में स्थानबध्द किया गया.
* इस तरह की कार्रवाई आगे भी होगी
आगामी उत्सव और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को ध्यान में रखते हुए अमरावती पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर निगरानी बढाई गई है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, ऐसे तत्वों पर एमपीडीए सहित विभिन्न कानूनों के तहत कडी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी रहेगी. अमरावती पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा और शांति सुव्यवस्था कायम रखने के लिए कडे कदम उठाने की भूमिका ली हैं.





