झिरी मंदिर में उत्साह से मनाया जा रहा दत्त जयंती उत्सव

जन्मदिन निमित्त मंदिर में आकर्षक सजावट

* विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.4 – बडनेरा के दत्त मंदिर झिरी के ब्रह्मचारी योगिवर श्री सीताराम महाराज टेम्ब्ये संस्थान में दत्त जन्म की तैयारी जोरदार की गई. संस्थान की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्तगण दर्शन के लिए आते है. दत्त जन्मदिन निमित्त मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है. झिरी मंदिर में 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक दत्त जयंती उत्सव में नियमित रुद्राभिषेक, गुरुचरित्र पारायण, विविध भजनी मंडल द्वारा भजन प्रस्तुति, शाम में आरती अवधूती आनंद प.पू.रंगावधूत स्वामी के रागदारी आधारित भजन बिरजूभाई कंथारिया व साथीदारों ने प्रस्तुत किए. शास्त्रीय संगीत व भक्तिसंगीत कृष्णेंद्र वाडीकर ने प्रस्तुत किया. भक्तिसंगीत रोहित पुजारी ने प्रस्तुत किया तथा कीर्तन सेवा हभप शरद दत्तदास घागबुवा व भक्तिसंगीत सेवा समीक्ष्ज्ञा देशकर ने 3 दिसंबर तक दी.

Back to top button