20 फुट गहरी खाई में गिरी एम्बुलंस
चालक मामूली घायल, बडा अनर्थ टला

घुलघाट रोड/दि.4 – धारणी तहसील के प्राथमिक आरोग्य केंद्र साद्रबाडी अंतर्गत आनेवाली सुसर्दा हेड क्वॉर्टर की एम्बुलंस एमएच 27/बीएक्स 5069 मंगलवार रात बडा हादसा होते-होते बच गई. बताया गया कि एम्बुलंस भंवर से एक गर्भवती महिला को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साद्राबाडी लेकर आई थी. मरीज को सुरक्षित उतारने के बाद एम्बुलेंस वापस लौट रही थी. रात लगभग 9 बजे साद्राबाडी- राणापिसा फाटे के बीच लंगडा बाबा के समीप बने यू-टर्न पर चालक का नियंत्रण छूटने से एम्बुलंस करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चालक को मामूली चोट आयी है. गनीमत यह रही कि एम्बुलंस में उस समय कोई मरीज नहीं था, अन्यथा बडा हादसा हो सकता था. दुर्घटना में एम्बुलंस को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं चालक के पैर में हल्की चोट आई हैं.





