बिजली ने दिया धोखा देर रात 9 बजे तक हुआ मतदान
मतदान केंद्र के बाहर मैदान पर गद्दा डालकर बैठे रहे मतदाता

अचलपुर/दि.4 – मंगलवार को मतदान के दौरान बिजली गुल होने के कारण रात 9 बजे तक कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ. लाइन में खड़े रहने से थके कुछ मतदाताओं मत ने मतदान केन्द्र के सामने ही शतरंज, गद्दे डालकर अपनी बारी का इंतजार किया. चुनाव प्रक्रिया में कुल 20 प्रभागों में 39 नगरसेवक पद और एक नगराध्यक्ष पद के लिए 112 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ.
यहां पुरुष मतदाताओं का मतदान 73.63 और महिला मतदाताओं का 65.79 फीसदी रहा. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे, लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद कई केंद्रों पर भारी भीड़ बढ़ गई. इस कारण परतवाड़ा और अचलपूर के कई मतदान केंद्रों पर मतदान रात 9 बजे तक चलता रहा.
परतवाड़ा के नेहरू मैदान स्थित मतदान केंद्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण कमरे की लाइट बंद हो गई, जिससे मतदान में थोड़ी असुविधा हुई. इसके बावजूद मतदान जारी रहा और नागरिकों ने मैदान में गद्दों पर बैठकर मतदान किया. मतदान मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदाताओं को प्रतीक्षा करनी पड़ी. कई मतदाता ऑनलाइन ऐप के माध्यम से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचे, लेकिन वोटर स्लिप न मिलने और मतदाता सूची में नाम न होने के कारण कुछ मतदाता मतदान से वंचित रह गए.कुछ प्रभागों में नगरसेवक पद के लिए 8, 10, 11 उम्मीदवार मैदान में थे. मतदान प्रतिशत कम होने से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई है. कुछ प्रभागों में मतदान केंद्रों पर वोटिंग के बाद कुछ उम्मीदवारों के समर्थकों ने अति उत्साह में पटाखों की आतिशबाजी भी की. इसको लेकर शहरवासियों में मजेदार चर्चाएं की जा रही हैं. मतगणना की तारीख बदलने को लेकर अनेक में नाराजी देखी गई.





