दाते हो सकते हैं नए डीजीपी
सरकार का केंद्र को पत्र

मुंबई /दि.4 – वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और मौजूदा समय में नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के प्रमुख सदानंद दाते राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हो सकते हैं. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दाते को महाराष्ट्र में वापस भेजने का अनुरोध किया है. वे वर्तमान डीजीपी रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे. शुक्ला 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने जा रही है. यदि दाते डीजीपी बनते हैं तो उनका कार्यकाल दिसंबर 2007 तक हो सकता है.
* वीरता के लिए मिल चुका है राष्ट्रपति पदक
सदानंद दाते 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के दौरान दाते ने कामा अस्पताल में आतंकवादियों का मुकाबला किया और अस्पताल के कर्मचारियों एवं मरीजों की जान बचाई. इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली भी चलाई थी. दाते को उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था. एनआईए के महानिदेशक दाते मुंबई समेत राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.





