भातकुली के साईयोगी होटल पर पुलिस का छापा, लाखों रुपए का माल जब्त
तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमरावती/दि.4 – भातकुली थाना क्षेत्र में आनेवाले साईं योगी होटल में 3 दिसंबर की मध्यरात्रि को पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब के साथ एक चारपहिया वाहन जब्त कर लाखों रुपये का माल जब्त किया गया.
3 दिसंबर की मध्यरात्रि को भातकुली पुलिस ने आसरा मार्ग पर स्थित साईयोगी होटल पर छापा मारा. पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां अवैध शराब रखी जा रही है. होटल में रखी टेबलों और घटनास्थल पर खड़े चार पहिया वाहन की जांच की गई तो देशी बॉबी कंपनी की 52 बोतल और रॉयल स्टैग इंग्लिश कंपनी की 36 बोतल अवैध शराब बरामद हुई. होटल के सामने खड़े एक चार पहिया वाहन की जांच की गई तो उसमें भी शराब पाई गई, साथ ही पुलिस ने महिंद्रा कंपनी का एक चार पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम.एच. 14 – ए.वाई. – 6371 है, भी जब्त किया है. पुलिस ने मौके से 7 लाख 9 हजार 500 रुपये कीमत का चार पहिया वाहन और माल जब्त किया है. इस मामले में उस स्थान पर स्थित होटल साईयोगी के मालिक बालासाहेब विष्णुपंत तलोकार, आशीष सोनटक्के, कालिदास रंगे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
* संदेह के घेरे में कार्रवाई
नागरिकों और समाज सुधारकों द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध धंधों में वृद्धि की शिकायत के बाद, भातकुली पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है. साईयोगी होटल में की गई कार्रवाई के दौरान, वहां बड़ी संख्या में ग्राहक खुलेआम शराब पी रहे थे. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही, मौके से कोई नकदी भी जब्त नहीं की गई. इसलिए यह छापेमारी अपने आप में संदेह के घेरे में है.





