अनैतिक संबंधों में हुआ मर्डर

तडके 4 बजे की वारदात

घाटंजी /दि.4 – अनैतिक संबंधों के कारण तहसील के पांढुर्णा खुर्द में 3 दिसंबर की तडके 4 बजे एक युवक का कत्ल कर दिया गया. लोगों ने युवक के शव को देखकर घरवालों को सूचना दी. गांव के पुलिस पाटिल को इत्तला करते ही घाटंजी पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस की कुछ ही घंटों की जांच में खुलासा हो गया कि, किसी महिला के पति ने अनैतिक संबंधों के कारण युवक को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने बताया कि, मृतक का नाम विशाल जगन रंदई (37) है. वह अपनी मां और भांजे के साथ रहता था. घर के बरामदे में सोता था. मंगलवार 2 दिसंबर को रात 9 बजे वह सोया. तडके 4 बजे उसकी लाश ही बरामद हुई. पुलिस ने विशाल के मोबाइल कॉल रिकॉर्डस् का पता लगाया. जिसके बाद नीलेश ढोणे (35) को संदिग्ध आरोपी बताया गया है. नीलेश को पुलिस ने घाटंजी शहर के एक एरिया से खोजकर हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने दावा किया कि, नीलेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने विशाल पर डंडे से वार कर उसे यमलोक पहुंचा दिया. पुलिस ने खून से सना डंडा जब्त किया है. आरोपी नीलेश को बुधवार शाम ही कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया. थानेदार किशोर ठाकरे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सचिन राठोड और साथी आगे जांच व कार्रवाई कर रहे हैं.

Back to top button